अवध

आल इंडिया सैनिक प्रवेश परीक्षा में पारस को मिली सफलता

न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में कक्षा आठ का छात्र है शंकरगढ़ का निवासी पारस गुप्ता

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल, सिंधी टोला में अध्ययनरत छात्र का चयन आल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में हुआ है। छात्र की सफलता पर विद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ प्रबंधक प्रकाशचंद्र मिश्र ने छात्र को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

प्रबंधक प्रकाशचंद्र मिश्र ने बताया कि न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की क्षमता और रुचि के अनुसार आगे की परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। जनवरी 2023 में आल इंडिया सैनिक स्कूल में प्रवेश की लिखित परीक्षा हुई थी, जिसमें न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा आठ के छात्र पारस गुप्ता पुत्र चंद्रमन गुप्ता सहित छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। 

Also Read: संगमनगरी के विकास में चार चांद लगाएंगी 896 करोड़ की परियोजनाएं

Also Read:  ‘विकास प्रदर्शनी’ में देखिए कालीननगरी के बढ़ते कदम की झलक

रविवार को ऑल इंडिया सैनिक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ, जिसमें न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के छात्र पारस गुप्ता को सफलता मिली है। प्रबंधक प्रकाशचंद्र मिश्रा ने छात्र को प्रवेश परीक्षा में सफल होने पर बधाई देते हुए उसका मुंह मीठा कराया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर कक्षा अध्यापक निकेता पांडेय ने छात्र को सफलते के कई टिप्स दिए। इस मौके पर साक्षी पांडेय, रवि सिंह, योगेश पांडेय, अंजली मिश्रा, मुस्कान केसरवानी, रीतू सिंह, अंजू गुप्ता मौजूद रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button