अपराध समाचार

Ultratech Cement Company के SM की गंगा में डूबकर मौत, छह किमी दूर पाया गया शव

अक्षय तृतीया के मौके पर पत्नी के साथ स्नान को गए थे देवानंद पाल, एसडीआरएफ और जल पुलिस ने 24 घंटे चलाया तलाशी अभियान

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी, शंकरगढ़ (Ultratech Cement Company) में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत देवानंद पाल की गंगा (Ganga) में डूबने से मौत हो गई। देवानंद पाल अपनी पत्नी दिपानविता पाल के साथ अक्षय तृतीया के मौके पर स्नान करने अरैल घाट गए थे। देवानंद पाल के डूबने की सूचना पर एसडीआरएफ, जल पुलिस, पीएसी व नैनी पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया और सोमवार को दूसरे पहर देवानंद पाल का शव घटनास्थल से छह किमी दूर बरामद किया। देवानंद पाल का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी, शंकरगढ़ में सीनियर मैनेजर (सिविल) के पोस्ट पर कार्यरत रहे देवानंद पाल (57) मूल रूप से मथुरा जनपद के थे और वह अपनी परिवार के साथ नैनी, महेवा घाट के नजदीक स्थित पारसकुंज अपार्टमेंट में रहते थे। रविवार को अक्षय तृतीया के मौके पर वह पत्नी के साथ गंगा स्नान के लिए गए थे। इसी दौरान देवानंद पाल गहरे पानी में चले गए और जब तक उन्हे संभाला जाता, वह डूब चुके थे।

Nikay Chunav 2023: सिद्धांतविहीन हुई राजनीति, निजी स्वार्थ हावीः संदीप पटेल
भगवान के दरबार में माथा टेक ‘जनता के दरबार’ में पहुंचे समाजसेवी विनय चौरसिया
अतीक के दफ्तर में मिले खून के निशान, चाकू और खून से सने कपड़े भी बरामद
 Hotel के कमरे में फंदे से लटकता मिला प्रयागराज के डिप्टी सीएमओ का शव

पत्नी दिपानविता पाल के शोर पर आसपास के लोगों ने प्रयास किया, लेकिन तेज बहाव के कारण देवानंद पाल का कोई पता नहीं चला। इसके बाद आनन-फानन में जल पुलिस और नैनी पुलिस ने सर्च आपरेशन शुरू किया। सफलता नहीं मिलने पर एसडीआरएफ और पीएसी की भी मदद ली गई।

रविवार को अंधेरा होने पर सर्च आपरेशन रोक दिया गया। इधर, सोमवार को सुबह से एसडीआरएफ, जल पुलिस, पीएसी के साथ नैनी पुलिस ने फिर से सर्च आपरेशन चलाया। दोपहर बाद, अरैल घाट से छह किलोमीटर दूर देवानंद पाल का शव बरामद किया जा सका। शव को चीरघर भेज दिया गया है। इस हादसे की सूचना मिलने पर अल्ट्राटेक कंपनी के यूनिट हेड अमिताभ अग्रवाल, संजय सिंह समेत तमाम सहकर्मी मौके पर पहुंचे और शोक व्यक्त किया। नैनी पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पीएम के बाद विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button