रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
भदोही (विष्णु दुबे). मिर्जापुर से वाराणसी जा रही रोडवेज बस की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। यह हादसा औराई थाना क्षेत्र में सहसेपुर गांव के नजदीक हुआ। मृतक नागेंद्र समीपवर्ती जनपद मिर्जापुर जनपद के चील्ह थाना क्षेत्र का निवासी था। हादसे की जानकारी पर उसके परिजन भी यहां पहुंच गए। मौत की सूचना से घर में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जनपद के चील्ह थाना क्षेत्र के करेरुआ निवासी नागेंद्र मिश्र (40) अपने घर से किसी कार्य से सहसेपुर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में सहसेपुर दुर्गा माता मंदिर के पास मिर्जापुर से वाराणसी जा रही रोडवेज बस से नागेंद्र मिश्र की मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर लग गई। बस की चपेट में आने से नागेंद्र मिश्र बाइक समेत गिर गया।
आसपास के लोगों ने शोर मचाकर बस चालक को हादसे की जानकारी दी। इसके बाद गंभीर रूप से जख्मी नागेंद्र मिश्र को सीएचसी औराई ले जाया गया, जहां डाक्टर्स की टीम ने नागेंद्र को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रोडवेज बस को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया गया है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। नागेंद्र को एक बेटा व एक बेटी है। हादसे की जानकारी उसके घरवालों को भेज दी गई है। सूचना पर रोते-बिलखते परिजन यहां पहुंच गए हैं।