पहले चरण में सूबे के 37 जिलों में मतदान आज, पर्दानशीनों का चेहरा देखने की अनुमति
लखनऊ/प्रयागराज (आलोक गुप्ता). निकाय चुनाव के लिए शुक्रवार को प्रथम चरण के चुनावके लिए वोटिंग की जाएगी। प्रथम चरण में प्रदेश के कुल 37 जिलों में मतदान संपन्न करवाया जाएगा। नौ मंडलों के इन सभी जनपदों में महापौर के दस (नगर निगम), नगर पालिका की 104, नगर पंचायत की 276 सीटों पर अध्यक्ष पद के लिए मतदाता अपने अधिकारों का इस्तेमाल करेंगे।
इस चुनाव में मतदान के दौरान पर्दानशीनों (बुरका-नकाब-हिजाब पहनने वाली महिलाओं) का चेहरा देखने की इजाजत दी है, ताकि फर्जी वोटिंग पर लगाम लगाई जा सके। इसके लिए पोलिंग सेंटर्स पर महिला सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ मतदाताओं को अपने वाहनों से मतदान केंद्र तक जाने की इजाजत दी है। मतदान केंद्र की 200 मीटर की परिधि में किसी का भी प्रवेश वर्जित होगा। मतदेय स्थल पर मोबाइलप्रतिबंधित रहेगा।
वोट डालने के लिए मतदाता वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, बिजली बिल (इसी माह का), सरकारी दफ्तर की आईडी, मनरेगा जाब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट फोटो काफी व पेंशन फोटो कापी का इस्तेमाल कर सकेंगे। मतदाता अपनी पर्ची प्राप्त करने के लिए वेबसाइट https://Sec.up.nic.in/site/VoterSearchULB.aspx पर विजिट कर सकते हैं। इसके बाद मांगी जाने वाली जानकारी डालकर अपना नाम लिस्ट में देख सकते हैं।
बताते चलें कि प्रदेश में दो चरणों में निकाय चुनाव करवाया जा रहा है। इसमें 760 निकायों में कुल 14684 पदों के लिए चुनाव होना है। इस चुनाव में महापौर के कुल 17 पद शामिल हैं। इस चुनाव अगले वर्ष होने लोक सभा (आम चुनाव) का सेमीफाइनल कहा जा रहा है। नगर निगम की आज जिन दस सीटों पर चुनाव हो रहा है, पिछली दफा सभी सीटें भाजपा की झोली में आई थीं।
आज के चुनाव में जीत दर्ज कराने के लिए सत्ताधारी दल भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी थी। अकेले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 जिलों में 28 जनसभाओं को संबोधित किया। सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी लखनऊ, गोरखपुर और सहारनपुरप में सभा और रोड शो किया।