Malaysia में फंसे मुलायम को वतन ले आई भदोही पुलिस, बेटे को देख परिजनों के छलके आंसू
नौकरी के सिलसिले में गए युवक के दस्तावेजों में तकनीकी खामी की वजह से नहीं हो पा रही थी वापसी
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). सालभर से मलेशिया में फंसे मुलायम यादव को आखिरकार अपने वतन वापसी हो ही गई। भदोही पुलिस की सक्रियता से घर पहुंचे मुलायम यादव को सामने देख उनके परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, ऐसा लगा, जैसे परिजनों को उनकी मांगी मुराद मिल गई। मुलायम यादव के साथ उनके परिवारीजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया नगर पंचायत खमरिया के वार्ड संख्या 15, लोहिया नगर (थाना औराई) निवासी मुलायम यादव पुत्र हरिराम यादव रोजी-रोटी के सिलसिले में मलेशिया में गए थे। बीते वर्ष जून माह में जब वह मलेशिया पहुंचे तो कुछ तकनीकी समस्या आ जाने के कारण वह न तो नौकरी कर पाए और न ही वतन वापसी संभव हो पा रही थी। कुल मिलाकर मुलायम यादव मलेशिया में फंस गए थे।
वर्क परमिट के बहाने 1.5 लाख लेकर टूरिस्ट वीजा पर भेज दिया दुबई |
डेढ़ साल से पाकिस्तान की कैद में है भदोही का नीरज बिंद, सीमा पार से आती है चिट्ठी |
धीरे-धीरे इस बात की जानकारी मुलायम यादव के परिजनों तक पहुंची तो परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई। एसपी ने बताया कि मुलायम यादव के वतन वापसी के लिए विदेश मंत्रालय से संपर्क साधा और तमाम लिखापढ़ी के बाद मुलायम यादव के वतन वापसी का रास्ता खुला।
एसपी ने आगे बताया कि लगभग सालभर से मलेशिया में फंसे मुलायम सिंह को विदेश मंत्रालय के सहयोग से सकुशल भदोही लाया गया। सालभर से मलेशिया मेंफंसे बेटे को सामने देख परिजनों के आंसू छलक पड़े। स्वयं मुलायम यादव व उनके परिजनों ने भदोही पुलिस के प्रयासों की सराहना की है। एसपी ने मुलायम के वतन वापसी के लिए विदेश मंत्रालय व भारतीय दूतावास द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही के लिए आभार व्यक्त किया है।
अतीक ब्रदर्स हत्याकांडः लवलेश, शनी और अरुण के लाई डिटेक्टर टेस्ट की तैयारी |
पाप का घड़ा फूटा और रास्ते में मिल गई पुलिस, रेसर बाइक बेचने जा रहे तीन चोर गिरफ्तार |
गौरतलब है कि लगभग सालभर पहले भी कोइरौना क्षेत्र का एक व्यक्ति सऊदी अरब में फंस गया था। उसका वर्क परमिट (एग्रीमेंट) एक्सपायर हो गया था। इस वजह से वह भी वतन वापसी नहीं कर पा रहा था। उक्त मामले में भी भदोही पुलिस के द्वारा की गई लिखापढ़ी से डेढ़वर्ष बाद उक्त युवक की वतन वापसी हो पाई थी।