अपराध समाचार

नशे में धुत बाइक सवार युवकों ने वृद्धा को मारी टक्कर, खुद भी पहुंचे अस्पताल

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शनिवार की रात लगभग 12 बजे बाइक सवार दो युवकों ने एक वृद्धा को टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद बाइक सवार दोनों युवक भी गिरकर चोटिल हो गए। हादसे के बाद वृद्धा के शोर पर घरवालों की नींद खुल गई और वृद्धा समेत बाइक सवार युवकों को भी अस्पताल ले जाया गया। यह हादसा शिवराजपुर चौराहे पर हुआ।

जानकारी के मुताबिक शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के शिवराजपुर चौराहा निवासी राजकली (70) पत्नी शिव प्यारे का मकान सड़क पर ही है। बीती रात वह लघुशंका के लिए घर से बाहर निकली थीं। इसी दरम्यान बरगढ़ कीतरफ आ रहे बाइक सवार युवकों ने राजकली को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से राजकली के हाथ और पैर में चोटें आई हैं। इस हादसे के बाद असंतुलित होकर बाइक सवार भी गिरपड़े और दोनों चोटिल हो गए, जिसमें एक को ज्यादा चोटें आई हैं।

24 घंटे बाद मिले शव, जिगर के टुकड़ों को निर्जीव देख बिलख पड़े परिजन
Youth Festival India @2047: शालिनी, सौम्या, प्रशांत और साहिल ने जीता प्रथम पुरस्कार
 आम जनता की सुनें सभी अधिकारी और कर्मचारीः संजय कुमार खत्री
ट्रक में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कर रहे थे पशुओं की तस्करी, 25 मवेशी बरामद

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को 108 एंबुलेंस से सीएचसी शंकरगढ़ पहुंचाया, जहां तीनों का उपचार हुआ। राजकली की हालत को देखते हुए एसआरएन रेफर कर दिया गया है।

बाइक सवार युवकों की पहचान विकास पाल (22) पुत्र मुलाई पाल (निवासी जारी) और मुकेश (22) पुत्र लक्ष्मण (निवासी सतना, मध्य प्रदेश) के रूप में हुई। शंकरगढ़ पुलिस के मुताबिक दोनों हादसे के समय नशे में धुत थे और बरगढ़ की तरफ से प्रयागराज लौट रहे थे।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button