अवधताज़ा खबरराज्य

किसान सम्मान निधि चाहिए तो यह तीन काम हर हाल में करवा लें

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 14वीं किश्त (Kisan Samman Nidhi) भेजे जाने की तैयारी की जा रही है, लेकिन यह किश्त उन्ही किसानों को मिलेगी, जिनके खाते और दस्तावेज पूरी तरह से वेरीफाइड होंगे। यह जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक ने बताया कि 31 जुलाई, 2023 से पहले सभी किसानों को अपने खाते को अपडेट करवा लेना होगा।

उप कृषि निदेशक ने बताया कि किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi) का लाभ पाने के लिए किसानों को तीन काम करना होगा, उसमें पहला काम केवाईसी करवाना है। जिनकी केवाईसी नहीं हुई है, वह गांव में लगने वाले शिविर में जाकर अथवा कामन सर्विस सेंटर से या फिर पीएम किसान जीओआई एप के जरिए केवाईसी पूर्ण करवाएं। जिन किसानों की केवाईसी अपडेट नहीं होगी, उन्हे अगली किश्त नहीं भेजी जाएगी।

फोटो में जो दोनों जमीन पर बैठे दिख रहे हैं, 12 घंटा पहले ‘ड्रग इंस्पेक्टर’ थे!
डीहा घाट पर गंगा में डूबे किशोरवय चचेरे भाई, SDRF का तलाशी अभियान जारी

इसी तरह जिन किसानों के खाते की एनपीसीआई पर सीडिंग नहीं है और डीबीटी के लिए खाता इनेबल नहीं है, उन्हे भी इसका लाभ नहीं मिल पाएगा। इसके लिए किसानों को अपने गांव में लगने वाले कैंप में आईपीपीबी के कर्मचारी से या फिर अपने निकट के पोस्ट आफिस में अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर लेकर जाएं और 200 रुपये से एनपीसीआई सीड और डीबीटी इनेबल खाता खोलने से समस्या का समाधान हो जाएगा। इस प्रकार एनपीसीआई सीडिंग करवाने के बाद किसानों को कोई अभिलेख नहीं जमा करना होगा।

इस मामले में तीसरा प्रमुख काम लैंड सीडिंग का है। बहुत से ऐसे किसान हैं, जिनके खाते में जमीन या भूमि का विवरण दर्ज नहीं है। इसके लिए भी किसानों को अपने गांवों में लगने वाले कैंप या फिर कृषि विभाग के राजकीय कृषि बीज बंडार पर अपनी खतौनी की प्रति और आधार की छाया प्रति उपलब्ध कराएं और उनकी लैंड सीडिंग कर दी जाएगी। इसके अलावा जिन लोगों को अभी तक किसान सम्मान निधि नहीं मिल रही थी, वह भी आवेदन कर सकते हैं।

दबंग ने विधवा से की मारपीट, कपड़े फाड़ेः कोहड़ौर पुलिस लगवा रही थाने का चक्कर
राजापुर में ई-रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या, हत्यारों की गिरफ्तारी को पांच टीमें गठित

उप कृषि निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि जिनके खाते में आधार नंबर गलत हो गया है, ऐसे में उनका केवाईसी मैच नहीं कर रहा है, वह भी पीएम किसान जीओआई एप के जरिए स्वयं पंजीकरण करवा सकते हैं। उप कृषि निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि यह किसानों के लिए अंतिम अवसर है। सभी किसान अपने-अपने किसान सम्मान निधि के खाते की जांच करवाएं और जो भी कमियां हों, उसे दूर करवाएं।

204795 किसानों ने नहीं करवाई EKYC, बारा में 6416 किसानों की भूमि का आंकड़ा नहीं
 तेज आंधी की वजह से संगम में नौ लोग डूबे, चार को बचाया गया

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button