उड़ीसा के जंगल में मिला सुरियावां के नवाब अली का जला हुआ शव
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). रोजी-रोटी के सिलसिले में उड़ीसा गए सुरियावां के एक युवक की हत्या कर दी गई है। उसका शव जंगल में जली हुई अवस्था में पाया गया है। इस हत्याकांड की खबर जैसे ही घर पहुंची, कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक सुरियावां थाना क्षेत्र के पूरे तुलापुर, बहादुरान निवासी नवाब अली (18) पुत्र हैदर अली बीते सालभर से उड़ीसा में रहकर कबाड़ का काम करता है। नवाब अली के साथ स्थानीय निवासी मुन्ना और बेलाल भी रहते थे।
बताया जाता कबाड़ का काम करने के लिए मुन्ना ने एक मोपेड़ गाड़ी नवाब अली को दी थी। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक बीते दो जून को नवाब अली संदिग्ध दशा में गायब हो गया था। नवाब के अचानक गायब होने से परेशान मुन्ना ने स्थानीय सुंदरगढ़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों की तहरीर के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और एक संदिग्ध युवक को उठाया। पूछताछ में हिरासत में लिए गए युवक ने बताया कि नवाब अली की हत्या कर जंगल में जला दिया गया है।
रामपुर और डेंगुरपुर गंगा घाट पर चाहिए पक्का पुल, डिप्टी सीएम से मिला प्रतिनिधि मंडल |
50 लाभार्थियों को घर, छह प्रधानों, 10 वीडीओ और दो बीडीओ को मिला सम्मान |
हिरासत में लिए गए युवक की निशानदेही पर पुलिस ने जंगल से युवक की जली मोपेड़ और अधजला शव बरामद किया। युवक के साथियों ने परिजनों को इसकी जानकारी दी। घटना की जानकारी होते ही घर पर कोहराम मच गया। उसके पिता बेटे नवाब की मौत की सूचना मिलते ही उड़ीसा के लिए रवाना हो गए।
इधर, घर में उसकी मां नगीना और छोटे भाई सवाब अली सहित परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। युवक की हत्या किन परिस्थितियों में की गई है। इसकी जानकारी अब तक नहीं हो सकी है। नवाब की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई हैं।
ट्रक की चपेट में आए शिक्षक भाई, एक की मौत, दूसरा गंभीर |
जिला अस्पताल के लैब टेक्नीशियन की मौत, छह माह पहले हुई थी नियुक्ति |