अवध

ऑनलाइन ट्रेडिंग बंद करे सरकार, व्यापारी को मिले 30 हज़ार मासिक पेंशनः कंछल

स्वास्थ्य सुविधा, बीमा और बिना जनमात बैंक लोन की सुविधा उपलब्ध कराए सरकार

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की प्रांतीय बैठक रविवार को प्रयागराज में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल ने की। इस आयोजन में प्रदेशभर के 48 ज़िलों से व्यापारी नेता और व्यापारी शामिल हुए। संचालन प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष व प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय अरोरा ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए बनवारी लाल कंछल ने बताया की वर्ष 2023 में व्यापार मंडल के 50 वर्ष पूरे होने पर पूरे प्रदेश में स्वर्ण जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा।

कंछल ने कहा कि ऑनलाइन ट्रेडिंग से देश के सात करोड़ व्यापारियों का व्यापार चौपट हो रहा हैं। 100-200 रुपये का सामान ऑनलाइन ट्रेडिंग से ख़रीदा जा रहा हैं। इसलिए देश के खुदरा व्यापार को बचाने के लिए ऑनलाइन ट्रेडिंग पर सरकार द्वारा रोक लगाई जाए। सरकार द्वारा व्यापारी पेंशन को 3000 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन बढ़ाकर 30000 रुपये प्रतिमाह की जाए। व्यापारी को सरकार द्वारा वीआईपी का दर्जा दिया जाए। जीएसटी पंजीकृत व्यापारी को आयकर विभाग द्वारा आईडी कार्ड दिया जाए।

यह भी पढ़ेंः प्रशासनिक टीम ने 75 लोगों को रेस्क्यू कर राहत शिविर पहुंचाया

प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश व देश की सरकार को इन सभी मांगों को अवश्य पूरा करना चाहिए। ऐसा करने पर व्यापारियों का व्यापार बढ़ेगा व सरकार के राजस्व में भारी इज़ाफ़ा होगा। सभा में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश के महामंत्री रमेश अग्रहरी, युनाइटेड ग्रुप के जगदीश गुलाटी, प्रयाग व्यापार मंडल के महामंत्री सोहैल अहमद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण केसरवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राना चावला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील खरबंदा, सिविल लाइंस के महामंत्री शिवशंकर सिंह, महिला व्यापार मंडल से पल्लवी अरोरा ने भी विचार रखे।

यह भी पढ़ेंः प्रयागराज में प्रगतिशील किसानों ने सुनाई सफलता की कहानी

अनिमेष अग्रवाल बने आईटी विभाग के महामंत्रीः  बैठक के उपरांत प्रयागराज के व्यापारियों ने बनवारी लाल कंछल को 51 किलो की माला पहनाकर उनका सम्मान किया व स्मृति चिह्न प्रदान किया। इस सभा में प्रयागराज के अनिमेष अग्रवाल को प्रदेश के आईटी विभाग का महामंत्री बनाया गया। धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश महिला अध्यक्ष अनीता जायसवाल ने किया। बैठक में ज़िलाध्यक्ष मो. क़ादिर, विद्यासागर केसरी, गुफ़रान अहमद,  निखिल मलंग, अवंतिका टंडन, हिना खान, सरदार प्रीतम सिंह,  महमूद अहमद खान, सरदार दलजीत सिंह, मो. मोइन, सलामत अंसारी, अनूप केसरवानी, शानू यादव, संजय अग्रवाल, गुरुचरण अरोरा चन्नी, ललित मोहन गुप्ता, उमेश केसरवानी, नरेश कुंद्रा,  अशोकि अरोरा, धर्मेंद्र दिवेदी, अतुल केसरवानी, ज्ञान प्रकाश केसरवानी, राजेश गुप्ता, धर्मेंद्र केसरवानी, अतिन गुप्ता, नरेंद्र खेड़ा माँटू, सरोज साहू, सावित्री सिंह, मो. आमिर समेत तमाम व्यापारी मौजूद रहे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी अकरम शगुन ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button