शहादत दिवसः अमर शहीद उधम सिंह को 21 गोलियां दागकर दी गई सलामी
चंद्रशेखर आजाद पार्क में मनाया गया शहादत दिवस, राज्यमंत्री ने किया पौधरोपण
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). अमर शहीद उधम सिंह का 84वां शहीदी दिवस पूरे सम्मान के साथ कंपनी बाग में मनाया गया। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में सर्वप्रथम चंद्रशेखर आजादकी प्रतिमा को नमन किया गया, इसके उपरांत राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने शहीद उधम सिंह के 84वीं शहीदी दिवस पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने 21 गन शॉट फायर कर सलामी दी और पुलिस बैंड ने राष्ट्र भक्ति ध्वनि बजाकर शासन की ओर से सम्मान प्रकट किया। दयाशंकर मिश्र ने वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी लल्लू मरकरी के तैल चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर भावपूर्ण स्मरण किया। कार्यक्रम में जनपद के बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने गायन, वादन नृत्य व लघु नाटिका का मंचन कर अमर शहीदों को याद किया, जिसमें जगत तारन गर्ल्स इंटर कालेज, सेंट अंथोनी, जीआईसी, एनी बेसेंट स्कूल व पूर्व माध्यमिक राजापुर व साउथ मलाका के बच्चे शामिल हुए।
‘मिलेट्स की खेती से जुड़े किसान, देश को रखें स्वस्थ और बनाएं खुशहाल’ |
बैंड बाजा बजाकर गिरधारी प्रसाद पाठक को किया जिला बदर |
दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि शहीद उधम सिंह का जनरल डायर से इंग्लैंड (लंदन) जाकर बदला लेना, उन्हें क्रांतिकारियों में एक विशेष स्थान देता है। उन्होंने कहा कि जब क्रांतिकारियों का अपने देश में गतिविधि चलाना कठिन था, उस दौरान में उधम सिंह ने इंग्लैंड जाकर जलियावाला बाग के दोषी को गोली से उड़ा दिया। यह वास्तव में साहस का काम था, ऐसे वीर के शहादत पर्व पर बच्चा-बच्चा उन्हे नमन कर रहा है।
अध्यक्षता करते हुए राजू जायसवाल मरकरी ने शहीद उधम सिंह को महान क्रांतिकारी बताया और उनके जीवन के अनेक प्रसंग सुनाए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय सुदामा वर्मा, प्रो. हेमलता प्राचार्य होम्योपैथिक मेडिकल कालेज, प्रो. अनवार अहमद, प्राचार्य यूनानी मेडिकल कालेज डा. शारदा प्रसाद मौजूद रहे।
छात्र पीयूष पांडेय ने लौटाया लैपटाप और 30000 रुपये से भरा बैग |
चकबंदी न्यायालय हटाने और गिरफ्तारी के विरोध में वकीलों ने नहीं किया काम |