पूर्वांचल

सावनभर भक्तों की भीड़ से गुलजार रहा काशीधाम, सावन में 1.56 करोड़ लोगों ने किया जलाभिषेक

वाराणसी (the live ink desk). महादेव के अतिप्रिय माह सावन और मलमास में शिवालयों में हर दिन हर-हर महादेव का जयकारा लगता रहा। कांवरियों के समूह ने माहभर जलाभिषेक किया। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम (Kashidham) में भी लाखों भक्तों ने दर्शन-पूजन कर नया रिकार्ड बना दिया। सावन के आठवें और अंतिम सोमवार को काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के दरबार में सुबह से लेकर देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा। मंगला आरती से लेकर पूरे दिन आस्था का जनसैलाब उमड़ता रहा। मंदिर में शाम होने तक 6.25 लाख से अधिक भक्त दर्शनपूजन  कर चुके थे।

सावन के महीने (मलमास सहित) में काशी विश्वनाथ धाम (Kashidham) में एक करोड़, 56 लाख, 90 हज़ार, 898 भक्तों ने महादेव का दर्शनपूजन किया। सावन के पहले पहले सोमवार (10 जुलाई) पर  5.15 लाख, दूसरे सोमवार (17 जुलाई) पर 6.09 लाख, तीसरे सोमवार (24 जुलाई) पर 5.87 लाख, चौथे सोमवार (31 जुलाई) पर 5.73 लाख, पांचवें सोमवार (सात अगस्त) पर 6.57 लाख, छठें सोमवार (14 अगस्त) पर 7.05 लाख, सातवें सोमवार (21 अगस्त) पर 5.95 लाख और अंतिम सोमवार (28 अगस्त) को 6.25 लाख भक्तों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई।

 सरेराह हाईस्कूल के छात्र की पीटकर हत्या, नाराज लोगों का प्रदर्शन
आयोडीन टिंचर की दो-तीन बूंद डालने पर खोया काला पड़ जाए तो समझें वह नकली है

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं सावन के महीने में तीन दफा Kashidham पहुंचे और दर्शन-पूजन किय़ा। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा के मुताबिक सावन माह में चार जुलाई से शुरू हुआ सावन माह में अब तक 1.56 करोड़ से अधिक श्रद्धालु दर्शन-पूजन के निमित्त पहुंच चुके हैं।

बताते चलें कि काशी विश्वनाथ कारीडोर बनने के बाद से यहां श्रद्धालुओं के साथ-साथ पर्यटकों की संख्या में अच्छी खासी वृद्धि हुई है। देश के प्रमुख धाम महाकालेश्वर धाम में औसतन 1.5 लाख, तिरुपति बालाजी में 80 हजार, वैष्णो देवी धाम में 75 हजार, काशी विश्वनाथ धाम (Kashidham) में 75 हजार, शिरडी धाम में 70 हजार, ओमकारेश्वर में 50 हजार श्रद्धालु रोजाना पहुंच रहे हैं।

वाराणसी से आई एंटी करप्शन की टीम लेखपाल मुकेश यादव को दबोचा
गजब की अंधेरगर्दीः मरहम-पट्टी करने वाले चला रहे अस्पताल, इलाज के नाम पर खून चूसने वाली दुकानें सील

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button