पूर्व सांसद रेवतीरमण सिंह के प्रतिनिधि ने सौंपा एक लाख का चेक
प्रयागराज (राहुल सिंह). पूर्व सांसद कुंवर रेवतीरमण सिंह की तरफ से असमय काल-कवलित हुए सत्यम शर्मा के परिजनों को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। खीरी थाना क्षेत्र के पूरादत्तू के रहने वाले सत्यम शर्मा की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात के बाद पूर्व सांसद ने शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाते हुए आर्थिक मदद का आश्वासन दिया था।
गुरुवार को पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह के कोरांव विधानसभा प्रतिनिधि प्रमोद मिश्र पयासी पूरादत्तू पहुंचे और सत्यम शर्मा केपरिजनों से मुलाकात की और एक लाख रुपये का चेक सौंपा, साथ ही आगे भी हर संभवमदद का आश्वासन दिया।
प्रमोद मिश्र पयासी ने बताया कि पूर्व सांसद के द्वारा कोरांववासियों को सदैव से स्नेह मिलता रहा है। इस मौके पर लल्लन सिंह पटेल पूर्व जिला पंचायत सदस्य, राजेश पांडेय, भागीरथी केशरी, रबी सिंह लेड़ियारी प्रधान, लल्लन सिंह मेजा, दिलावर सिंह, देशराज सिंह, जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पूर्व प्रधान पप्पू यादव, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सिरसा, समाजसेवी रिशु मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।