अपराध समाचार

चंदौली पुलिस के हत्थे चढ़े पशु तस्करः कंटेनर में ठूस-ठूस कर लादे गए थे मवेशी, 33 मिले मृत

चंदौली (the live ink desk). चंदौली पुलिस (Chandauli police) ने पशु तस्करों (Cattle smugglers) के एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, साथ ही 62 मवेशी भी बरामद किए हैं। इन मवेशियों को दो कंटेनर में ठूस-ठूसकर लादा गया था। एक-एक ऊपर एक मवेशियों के लादे जाने से 33 मवेशियों की मौत हो गई थी। फिलहाल पुलिस ने दोनों कंटेनरों से चार पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पशुओं को बिहार के रास्ते पंडुवा ले जाया जा रहा था।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली चंदौली के उप निरीक्षक अखंड प्रताप सिंह हमराहियों के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर के जरिए पशु तस्करों के मूवमेंट की खबर मिली। इस पर एसआई अखंड प्रताप सिंह ने अपनी टीम के साथ एनएच-2 पर आरती मिल के समीप वाहनों की चेकिंग करनी शुरू कर दी। इसी दौरान दो कंटेनर आते दिखे, जिसे रोककर उसकी तलाशी ली गई। जब पुलिस ने दोनों को रोककर उसकी तलाशी ली तो पशुओं के साथ कीजा रही बेरहमी की कहानी सामने आई। गोवंश एक दूसरे के ऊपर लादे गए थे, ज्यादातर के मुंह से झाग निकल रहा था।

यह भी पढ़ेंः एक सप्ताह में बाहुबली विजय मिश्र की 5.84 करोड़ की संपत्ति कुर्क

इसके बाद एसआई अखंड प्रताप सिंह ने अतिरिक्त फोर्स बुला ली और दोनों कंटेनरों को कब्जे में लेते हुए कंटेनर सवार पशु तस्कर मोहरमी पुत्र हाशिम (निवासी दिलावरगढ़, सेवतनगंज, अमेठी), सोहराब पुत्र हसन खां (निवासी उपरोक्त), मोहम्मद अब्दुल्ला पुत्र अली हुसैन (निवासी सैनी बस स्टाप, सैनी, कौशांबी) और मिथुन सरोज पुत्र दिनई (निवासी चक सैनी, सैनी, जिला कौशांबी) को गिरफ्तार कर लिया।

अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि एक कंटेनर (ड्ब्ल्यूबी65-डी-7079) से 32 मवेशी बरामद हुए, जिसमें से 17 की मौत हो चुकी थी, जबकि कंटेनर (एचआर55-एल-1350) से 30 मवेशी पाए गए, इसमें भी 16 की मौत हो गई थी। फिलहाल तस्करों को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में दरोगा सत्येंद्र कुमार पटेल, एचसीपी अमरचंद्र, योगेशप्रताप, राजकुमार गिरि, शब्बीर अहमद, रामआशीष, सूरज कुमार, मुकेश कुमार शामिल रहे।

यह भी पढ़ेंः दो मोटरसाइकिल के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार, लालगंज से चोरी हुई थी बाइक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button