अपहरण के प्रकरण में बाल अपचारी गिरफ्तार, तमंचा संग एक अभियुक्त धराया
प्रयागराज (राहुल सिंह). कोरांव पुलिस ने अपहरण के मामले में वांछित चल रहे एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसओ विनोद कुमार ने बताया कि उप निरीक्षक रामसजीवन मौर्य ने अपनी टीम के साथ बाल अपचारी विशाल सोनकर पुत्र मल्लू सोनकर (अमिलिया पाल, कोरांव) को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी कोरांव बस स्टैंड के पास से दूसरे पहर की गई। आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366 का केस दर्ज है।
इसी क्रम में कोरांव पुलिस के सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार अस्थाना ने आशीष कुमार कुशवाहा पुत्र संतोष कुमार कुशवाहा (श्रीनगर, पथरताल, कोरांव) को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त आशीष के पास से 12 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। यहगिरप्तारी लेड़ियारी तिराहे से की गई। पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करते हुए चालान भेज दिया गया है।
इसी तरह एसआई प्रदीप कुमार अस्थाना व कांस्टेबल चंद्रशेखर यादव ने लवलेश पुत्र वंकराज (ग्राम घूघा), उदय सिंह पुत्र राजेश्वरप्रसाद सिंह (सुभाषनगर), रमेश कुमार पुत्र सीताराम और राजेंद्र प्रसाद पुत्र मिठाईलाल (ग्राम पटेहरी) का शांतिभंग में चालान किया है।