गोपाल विद्यालय के शिक्षकों को मिला आवास, बच्चों के लिए भी बनेगा हॉस्टल
पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह के पुत्र व विद्यालय के प्रबंधक राजा अजेय सिंह ने काटा फीता
प्रयागराज (राहुल सिंह). पूर्व प्रधानमंत्री स्व. पीवी सिंह के पुत्र राजा अजेय सिंह ने प्रबोधिनी एकादशी के मौके पर शिक्षक छात्रावास का शुभारंभ किया। गोपाल विद्यालय इंटर कालेज, कोरांव में बनाए गए शिक्षक आवास का पूरे विधि-विधान से पूजन किया गया, इसके पश्चात फीता काटकर आवास शिक्षकों को समर्पित किया गया।
गोपाल विद्यालय इंटर कालेज के प्रबंधक राजा अजेय सिंह ने शिक्षक आवास समर्पित करते हुए शिक्षकों को बधाई भी दी। बतौर चीफ गेस्ट नगर पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी भी उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष रुद्र नारायण बाजपेई ने बताया कि विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाओं के लिए आवासीय सुविधा की व्यवस्था की गई है। भविष्य में इसका विस्तार किया जाएगा। आवासीय सुविधा मिलनेसे यहां कार्यरत दूरदराज के अध्यापकों को काफी सहूलियत होगी, साथ ही साथ बच्चों को भी विद्यालय बंद होने के बाद भी शिक्षकों का मार्गदर्शन प्राप्त होता रहेगा।
बड़ी बिल्डिंग और छोटी सोच वाले स्कूल के प्रिंसिपल बच्चों को दे रहे धमकीः गहरवार |
संवेदना जताने शंकरगढ़ पहुंची सांसद रीता जोशी, आश्वासन पर अंतिम संस्कार को राजी हुए परिजन |
नगर पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी ने कहा कि में इस विद्यालय का छात्र रहा हूं। मेरा विद्यालय से गहरा लगाव है। भविष्य में विद्यालय के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। प्रधानाचार्य डा. साबिर अली ने बताया कि अध्यापक आवास के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के लिए भी छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
रक्तदान से बड़ा और कोई दान नहीं, स्वस्थ रहता है शरीरः प्रवीण सिंह |
लोकतंत्र के मंदिर में मुस्लिम सांसद को गाली देना शर्मनाकः सलमान खुर्शीद |
गृह प्रवेश पूजा का कार्य डा. कमलेश कुमार, गया प्रसाद तिवारी, गोविंद मिश्र ने संपादित कराया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अंग्रेजी माध्यम के विभागाध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव, पूर्व प्रधान सेमरी राघवेंद्र प्रताप सिंह, सभासद राजकुमार केशरी, डा. संतलाल मौर्य, अपूर्व त्रिपाठी, श्याम नारायण सरोज, विजयकृष्ण मिश्र, रामेंद्र शुक्ल, ऋषिकेश कुमार, आशुतोष सिंह, अखिलेश पांडेय, रोशन, मनोज गौतम, उमेश वर्मा मौजूद रहे।