अवध

यमदूत बन ट्रक दौड़ा रहे चालक ने दर्जनों भेड़ों को रौंदा, नाराज लोगों ने लगाया जाम

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सड़क पर यमदूत बनकर दौड़ रहे ट्रकों से आए दिन हादसे हो रहे हैं। 30 सितंबर को दूसरे पहर शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में एक बेकाबू ट्रक ने सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी थी, जिसमें पिता-पुत्री की मौत हो गई थी। तो दूसरी तरफ अगले ही दिन यानी, एक अक्टूबर (रविवार) को बेकाबू ट्रक ने सड़क से गुजर रहे भेड़ों के झुंड को ही रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में 50 से अधिक भेड़ों के मरने की खबर है।

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला। इस हादसे से नाराज ग्रामीणों ने मौके पर ही जाम लगा दिया। हालांकि सूचना पर मुकामी पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और नाराज लोगों को शांत कराया। यह हादसा यमुनापार के मेजारोड-खीरी मार्ग पर बंधवा गांव में सूर्योदय से पहले हुआ था।

Deoria: एक की हत्या के बाद खेला खूनी खेल, दंपती समेत पांच को उतारा मौत के घाट
 हिंदी व्याकरण प्रतियोगिताः 35 स्कूलों के 530 छात्र-छात्राओं ने दी परीक्षा
81 निरंकारी भक्तों ने किया रक्तदानः जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बढ़ाया उत्साह

जानकारी के मुताबिक बंधवा गांव निवासी पशुपालक महेंद्र पाल पुत्र रमेश पाल भेड़ पालन कर आजीविका चलाता है। रविवार को भोर में भेड़ों को चराने की नीयत से उसने बाड़े से बाहर निकाला था। जैसे ही वह भेड़ों को लेकर सड़क पर आया। मेजारोड से कोहड़ार की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने भेड़ों को अपनी चपेट में ले लिया और सभी को रौंद दिया। इस हादसे में एक भी बेड़ सही-सलामत नहीं बची। हादसे के शिकार हुईं भेड़ों की संख्या 50 से अधिक बताई जा रही है।

सुबह-सुबह हुए इस हादसे की जानकारी जैसे ही गांव में पहुंची हड़कंप मच गया। उजाला होने तक मौके पर दर्जनों ग्रामीण जमा हो गए और भेड़ों के शवों को उठाने से मना करते हुए जाम लगा दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि भटौती-मेजारोड मार्ग पर ट्रक चालकों की लापरवाही से आए दिन हादसे होते रहते हैं।

सीआरपीएफ एवं प्रिम रोज़ शिक्षा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान
एक भारत संस्कृति संगमः सीआरपीएफ कैंपस में लगा बाल कलाकारों का जमघट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button