NIA Raids in Bhadohi: शोएब आलम का मकान और दफ्तर खंगाला, घंटों चली पूछताछ
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को प्रदेश के कई शहरों में एक साथ छापा मारा है। भदोही जनपद के भदोही कोतवाली क्षेत्र में स्थित मामदेवपुर गांव में भी NIA की टीम ने ट्रैवेल एजेंसी संचालक का मकान खंगाला है। इस छापे के दौरान एआईए को कुछ रसीद व धार्मिक दस्तावेज मिले हैं। छापेमारी की कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही।
जानकारी के मुताबिक बुधवार पूर्वाह्न दस बजे एनआईए (NIA) की टीम मामदेवपुर-मर्यादपुर रोड पर स्थित शोएब आलम के मकान के सामने पहुंची। सादी वर्दी में आई टीम ने मकान का दरवाजा खटखटाया और दरवाजा खुलने के बाद रेड की कार्रवाई कोअंजाम दिया। एनआईए की टीम ने शोएब आलम के मकान के साथ-साथ उस दफ्तर में भी छानबीन की है, जहां से शोएब आलम के द्वारा ट्रैवेल एजेंसी का संचालन किया जाता है।
Sialkot में भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ की हत्या |
हिंदी व्याकरण प्रतियोगिताः 108 अंक के साथ राज तिवारी को मिला प्रथम स्थान |
जांच व छापे के दौरान एनआईए की टीम को कुछ धार्मिक दस्तावेज, रसीद व अन्य दस्तावेज इत्यादि बरामद हुए हैं। हालांकि, बरामदगी के संबंध में एनआईए की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। तकरीबन चार घंटे चली पूछताछ व छानबीन के बाद एनआईए की टीम ने वापस चली गई। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर मौजूद रही। छापे के दौरान आसपास के लोग भीअपने-अपने घरों केसामने व छतों पर जमा रहे।
शोएब आलम ट्रैवेल एजेंसी का संचालन करने के साथ-साथ हज जाने वाले लोगों का पासपोर्ट भी बनवाते हैं। वह यूपी हज कमेटी के सदस्य भी हैं।
बताते चलें कि एनआईए ने बुधवार को देश के दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान समेत कई राज्यों में एक साथ छापेमारी की है। उत्तर प्रदेश में पीएफआई (PFI) से जुड़े संगठनों के ठिकानों पर NIA ने रेड डाली तो हड़कंप मच गया। प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, भदोही, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी आदि में पीएफआई से जुड़े संगठनों व लोगों के यहां यह रेड की गई। कानपुर में एनआईए (NIA) की टीम ने डा. अबरार अहमद को हिरासत में भी लिया है।
इंस्पेक्टर समेत 13 दरोगाओं को मिली तैनाती, चौकी प्रभारी लाइन हाजिर |
जागरुकता ही बचावः हरी और पत्तेदार सब्जी घर लाएं तो नमक-पानी से जरूर धोएं |