संचारी रोग से बचाव को छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली
प्रयागराज (योगेश मिश्र). केशव शिक्षा सदन इंटर कालेज, सैदाबाद के छात्र-छात्राओं द्वारा संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य वंदना तिवारी ने कहा कि डेंगू के मच्छर साफ और रुके हुए पानी में ही पैदा होते हैं।
इसलिए सभी लोग आसपास जमे हुए पानी एवं कूलर में भरे हुए पानी को साफ कर दें। शरीर को पूरी तरह से ढकने वाले कपड़े पहन कर रहें। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। बच्चों की रैली विद्यालय परिसर से होकर सैदाबाद में स्थित शहीद स्मारक से होते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण में समाप्त हुई।
रैली में छात्र-छात्राओं द्वारा हाथों में नारे लिखे हुए बैनर-पोस्टर लेकर आने-जाने वाले लोगों से बचाव की अपील की गई। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार, प्रवीण कुमार मिश्र, सुनील कुमार, सुधाकर त्रिपाठी, धीरेंद्र नाथ, मनोज कुमार मौर्य, भारत लाल, कुंवर बहादुर, विजय मिश्र समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।