पश्चिमांचल

दंगामुक्त उत्तर प्रदेश में बढ़ रहा निवेश और रोजगार का अवसरः योगी आदित्यनाथ

बिजनौर (the live ink desk). उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, उत्तर प्रदेश में पिछले साढे पांच सालों में कोई भी दंगा नहीं हुआ। अब, उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त हो गया है। उन्होंने कहा, प्रदेश को बड़े पैमाने पर निवेश मिल रहा है। रोजगार बढ़ रहा है। अब प्रदेश में नेशनल हाई-वे और एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री ने बिजनौर में 267 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनसीआरबी (नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, विगत 5 सालों में प्रदेश में किसी भी प्रकार का दंगा नहीं हुआ है। प्रदेश दंगा मुक्त हो गया है। अब प्रदेश, उत्तम प्रदेश बनने की राह पर अग्रसर है।

यह भी पढ़ेंः लेटेस्ट न्यूज Pineapple from Manipur in Dubai Shopping Mall

उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था अच्छी होने से प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश बढ़ा है। नौकरियां पैदा हुई हैं। अपराध के लिए जीरो टॉलरेंस नीति पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कारोबारियों और उद्योगपतियों की सुरक्षा में कोई कमी नहीं होने देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जा रहा है। सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि के साथ-साथ रोजगार सृजन जैसे कई क्षेत्रों में कार्य कर रही है।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने बिजनौर को उत्तराखंड के जिलों से जोड़ती सड़क परियोजनाओं पर बात की, साथ ही बताया कि प्रदेश सरकार नगीना-काशीपुर-हरिद्वार सड़क परियोजना के लिए फंड जारी करने वाली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का विकास ही उनकी प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ेंः Good News: फतेहगढ़ सेंट्रल जेल के खाने को फाइव स्टार रेटिंग

मुरादाबाद में लाभार्थियों को सौंपी आवास की चाबीः इस दौरान उन्होंने नई रिजर्व पुलिस लाइंस में 32 महिला पुलिस आरक्षियों के लिए निर्मित हास्टल का लोकार्पण किया, साथ ही कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। बिजनौर में योगी आदित्यनाथ ने पालन नदी का भी अवलोकन कर नदी के तट पर पौधरोपण किया और पूजा अर्चना की। शनिवार को ही योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण किया और आवासों की चाबी लाभार्थियों को सौंपते हुए नया घर मिलने की बधाई दी। इन आवासों का निर्माण मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के द्वारा करवाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button