एसटीएफ ने नकली नोटों के साथ एक तस्कर को दबोचा
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). स्पेशल टास्क फोर्स की प्रयागराज इकाई ने नकली नोटों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी शाहगंज थाना क्षेत्र के लीडर रोड, कूड़ाखाना के पास से की गई। तस्कर केपास से 500 रुपये के कुल 100 नकली नोट बरामद हुए हैं। इसके अलावा एक आधारकार्ड, एक फोन, दो ट्रेन टिकट (छिवकी से हावड़ा और हावड़ा से न्यू फरक्का) बरामद हुए हैं।
एस़टीएफ के हत्थे चढ़ा नकली नोटों का तस्कर गुड्डू भारतीया उर्फ संजय पुत्र भुवर भारतीया यमुनापार के कुखुड़ी, थाना कौंधियारा का रहने वाला है।
एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज के उप निरीक्षक वेदप्रकाश पांडेय ने बताया कि उन्होंने मुखबिर की सूचना पर अपनी टीम के साथ उक्त स्थल पर पहुंचकर गुड्डू भारतीया को दबोच लिया। पूछताछ में गुड्डू भारतीया ने बताया कि वह धारा 307 के प्रकरण में जेल जा चुका है। मुकदमे के सिलसिले में आवाजाही के दौरान उसकी मुलाकात दीपक मंडल से हुई।
यह भी पढ़ेंः फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की नीयत से पीठ में भरवाया छर्रा
दीपक मंडल ने ही जाली नोटों की तस्करी की जानकारी दी थी। उसके कहने पर ही 24 जून को ट्रेन से न्यू फरक्का गया था। वहां दीपक मंडल ने 50 हजार रुपये के नकली नोट दे थे। इसके एवज में 25 हजार के असली नोट लिए थे। उक्त नोटों को यहां लाकर उसने बाजार में चला दिया था। नकली नोट खत्म होने के बाद फिर से नकली नोट लाने के लिए गया था और वहां से 25 हजार असली नोट के बदले में 50 हजार रुपये के नकली नोट लिए थे। गिरफ्तार करने वाली टीम में आरक्षी अजय सिंह, रोहित सिंह, पुनीत कुमार पांडेय, अजय कुमार आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ेंः माहुल शराब प्रकरणः आधा दर्जन शराब माफियाओं पर लगा NSA