11 बोरी निर्मित और तीन बोरी अर्धनिर्मित पटाखा बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). दीपावली के मद्देनजर चलाए जा रहे अभियान के तहत जेठवारा पुलिस ने 11 बोरी पटाखा बरामद किया है। यह बरामदगी क्षेत्र के ग्राम उमरी में नहर पटरी के पास से की गई है। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस ने 11 बोरी बनेहुए पटाखों के साथ तीन बोरी अर्धनिर्मित पटाखा भी कब्जे में लिया है।
जेठवारा थाने के सब इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह व संजय कुमार यादव ने गश्त के दौरान जेठवारा के नहर पटरी (ग्राम उमरी) के पास से एक अभियुक्त राजेंद्र गौतम उर्फ छोटू उर्फ कबीर पुत्र ब्रह्मदीन उर्फ बरमादीन को गिरफ्तार किया है। राजेंद्र गौतम, डेरवा बाजार के शाह गरीब की तकिया सराय इंद्रावत का निवासी है।
यहां से पुलिस ने 11 बोरी निर्मित और बोरी अर्धनिर्मित पटाखा बरामद किया है। अभियुक्त के खिलाफ धारा 4/5 विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
Youth Congress ने जलेसरगंज बाजार में चलाया सदस्यता अभियान |
जहां-जहां पड़े श्रीराम के चरण, उसी राह से गुजरी साधु-संतों की यात्रा |