अवध

ऑनलाइन शॉपिंग से हो रहा बंटाधारः सपा व्यापार सभा ने किया प्रदर्शन

प्रयागराज. समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल के आह्वान पर महानगर इकाई ने चौक घंटाघर में आनलाइन व्यापार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। महानगर अध्यक्ष अमित गुप्ता के साथ जुटे व्यापारियों ने घंटाघर स्थित छुन्ननगुरु की प्रतिमा स्थल पर प्रदर्शन कर ऑनलाइन व्यापार का बहिष्कार करने के साथ सरकार से ऑनलाइन खरीदारी पर रोक लगाने की मांग की।

इकाई अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा ऑनलाइन व्यापार से खुदरा व्यापारी, छोटे दुकानदार, खोमचा व रेहड़ी-पटरी वाले सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। दीपावली सिर पर है। दुकान में माल रखने के बाद भी दिनभर व्यापारी ग्राहक के आने की आस में टकटकी लगाए रहते हैं, लेकिन बोहनी तक नहीं होती।

महानगर उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा, आनलाइन शापिंग के कारण खुदरा व्यापारियों का धंधा चौपट होता जा रहा है। इस कारण खुदरा दुकानदारों के सम्मान में समाजवादी पार्टी व्यापार सभा मैदान में है। इस दौरान ऑनलाइन व्यापार बंद करो, जैसे नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया गया।

सात रजबहा और 15 माइनर की जल्द सुधरेगी सेहत, ऊंचा होगा रपटा
पंजीकरण को छोड़ो, डाक्टर भी नहीं मिलेः तीन अस्पतालों में लगा ताला

अन्य व्यापारी नेताओं का कहना है कि जब से भाजपा सरकार अस्तित्व में आई है तब से खुदरा व्यापारी व छोटे-मोटे व्यापारी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, कभी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट तो कभी पॉलीथीन और अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों को प्रताड़ित किया जाता रहा है।

इस दौरान सभी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वह रोजमर्रा की जरूरतों की खरीदारी स्थानीय दुकानदारों से करें, ताकि वह भी अपना जीविकोपार्जन कर सकें और पर्व अच्छे से मना सकें। प्रदर्शन में सावित्री सिंह, गणेश प्रसाद साहू, विकास गुप्ता, हेमू यादव, मोहम्मद अरशद, महेश कुमार गुप्ता, धीरज जायसवाल, अश्विनी जायसवाल, रामचंद्र यादव, मनोज यादव आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button