
प्रयागराज (राहुल सिंह). लोकसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के मकसद से अपराधियों की गिरफ्तारी का अभियान लगातार जारी है। शुक्रवार को हिस्ट्रीशीटर की हत्या के प्रकरण में आरोपी को जेल भेजने के बाद शनिवार को हत्या के ही एक अन्य मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
कोरांव थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार भारती ने बताया कि धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 308, 302, 34 के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त बृजेश कुमार द्विवेदी उर्फ मालिक पुत्र रामभागवत द्विवेदी को गिरफ्तार किया गया है। हत्यारोपी कोरांव थाना क्षेत्र के ग्रम खोंचा पवारी का रहने वाला है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि यह गिरफ्तारी क्षेत्र के रत्यौरा चौराहे के निकट बने हनुमान मंदिर केपास से की गई है। गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की गई और उसी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल बांस का डंडा बरामद किया गया। इसके पश्चात आरोपी का चालान भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबल राहुल राठौर भी शामिल रहे।