युवती के अपहरण के तीन आरोपी गिरफ्तार
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शंकरगढ़ पुलिस ने युवती के अपहरण के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक बाल अपचारी भी शामिल है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाने की पुलिस टीम ने युवती के अपहरण के मामले मेंवांछित चल रहे आरोपी को टेंपो स्टैंड, कस्बा शंकरगढ़ से गिरफ्तार किया गया है।
तीनों कहीं भागने की फिराक में थे। गिरफ्त में आया राजू नट पुत्र रोशन लाल (निवासी ग्राम सोनरा गड़ैया खुर्द, कौंधियारा) और असरफ पुत्र शमशेर खां (निवासी उपरोक्त) व बाल अपचारी का चालान भेज दिया गया है। तीन के खिलाफ धारा 363, 366 व 3(2)5, एससीएसटी एक्ट का केस दर्ज है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार राय के अलावा कांस्टेबल बलिराम सिंह, शशिकांत यादव, इंद्रजीत यादव शामिल रहे।
यह भी पढ़ेंः रक्तदान कर नरेंद्र मोदी के लिए की दीर्घायु की कामना
दूसरी तरफ खीरी पुलिस ने दहेज हत्या में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक अनिल वर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दहेज हत्या के अभियुक्त शिवबाबू उर्फ श्यामबाबू पुत्र बृजलाल (पटेहरा, पनासी, खीरी) और लक्ष्मी देवी पत्नी श्यामबाबू को धारा 498, 304बी, 506 व 3-4 डीपी एक्ट में गिरफ्तार किया गया है।