
भदोही (संजय सिंह). भदोही पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत छह माह के लिए जिलाबदर किया गया है। अभियुक्त मारपीट, गाली-गलौच, धमकी देने व महिला संबंधित अपराधों का पेशेवरअपराधी है।
भदोही पुलिस ने बताया कि जनपद के थाना दुर्गागंज क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहते हुए आमजन के साथ मारपीट, गाली-गलौच, धमकी देने व महिला से जुड़े अपराधों को अंजाम देकर समाज में गुंडागर्दी करने वाले अभियुक्त पंकज गौतम पुत्र कोलाहल गौतम जिला बदर किया गया है।
अभियुक्त दुर्गागंज थाना क्षेत्र के शेरपुर गोपलहा का निवासी है। प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पंकज गौतम को यूपी गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत छह माह के लिए जिला बदर किया गया है।