भारत

Justice DY Chandrachud होंगे देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश

नई दिल्ली (the live ink desk). सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस उदय उमेश ललित (Chief Justice Uday Umesh Lalit) ने अपने उत्तराधिकारी और देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश (50th Chief Justice) के लिए न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (Judge DY Chandrachud) का नाम भेजा है। मौजूदा सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश उदय उमेश ललित (Chief Justice Uday Umesh Lalit) आठ नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। इसी साल 27 अगस्त को वह देश के 49वें मुख्य न्यायाधीश बने थे।

यह भी पढ़ेंः Pakistan army राजनीति से पूरी तरह से अलगः Arif Alvi

उल्लेखनीय है कि देश के अगले मुख्य न्यायाधीश बनने वाले जस्टिस डीवाई चंद्रचूड 10 नवंबर 2024 तक अपने पद पर आसीन रहेंगे। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ नौ नवंबर को अपना कार्यभार संभालेंगे। कानून मंत्री किरण रिजिजू ने मौजूदा मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित को पत्र लिखकर उनसे अपने उत्तराधिकारी के नाम बताने की गुजारिश की थी।

उल्लेखनीय है कि देश के नए मुख्य न्यायाधीश बनने जा रहे जस्टिस डीवाई चंद्रचूड के पिता जस्टिस वाईवी चंद्रचूड देश के 16वें मुख्य न्यायाधीश थे। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड 13 मई, 2016 को सुप्रीम कोर्ट के जज बने थे। सुप्रीम कोर्ट आने से पहले जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button