24 घंटे में सामने आए कोरोना के 188 नये केस
नई दिल्ली (the live ink desk). स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 188 नए केस सामने आए हैं। वहीं इसके साथ ही पूरे देश में कोविड-19 के 3468 मामले हो गए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 4 करोड़, 4600000 हो गए हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना से किसी की भी मौत नहीं हुई है। फिलहाल देश में दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.14 प्रतिशत बनी हुई है।
बता दें कि पिछले 24 घंटे में 134000 टेस्ट किए गए हैं। इसी क्रम में पूरे देश में अब तक 2 अरब, 20 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। यह सिलसिला अभी जारी है। पड़ोसी मुल्क में कोरोना के हालात को देखते हुए देश और प्रदेश सरकर पर सरकारों द्वारा जरूरी उपाय किएजा रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में 27 दिसंबर को सभी राजकीय चिकित्सालयों में मॉक ड्रिल का आयोजन कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की तैयारी देखी गई।
यह भी पढ़ेंः राहुल की तुलना भगवान श्रीराम से करने वाले सलमान खुर्शीद ने लिया यू-टर्न
यह भी पढ़ेंः तुर्की और इजराइल के बीच बहाल हुए राजनयिक संबंध, राजदूत ने सौंपा विश्वास पत्र
यह भी पढ़ेंः जम्मू के सिधरा में आतंकवादियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़