ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). गोपीगंज थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर से हुई सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब बुजुर्ग बाजार से अपने घर की तरफ लौट रहा था। गोपीगंज पुलिस ने शव को चीरघर भेजते हुए ट्रैक्टर को चालक समेत हिरासत में लिया है।
जानकारी के मुताबिक गोपीगंज थाना क्षेत्र के भवानीपुर के रहने वाले लवधर यादव (60) पुत्र जगनंदन यादव रविवार को स्थानीय बाजार की तरफ गया था। शाम के समय लवधर यादव घर की तरफ लौट रहा था। इसी दौरान ग्राम रयपुरी के नजदीक एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। गंभीर चोट लगने से लवधर यादव की घटनास्थळ पर ही मौत हो गई।
राहगीरों के जरिए हादसे की सूचना मुकामी पुलिस तक पहुंची। मौके पर आई पुलिस ने शिनाख्त होने के बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी और पंचनामा भरते हुए शव को चीरघर भेजा। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेते हुए चालक को भी हिरासत में ले लिया है। आगे की विधिक कार्यवाही जारी है।
यह भी पढ़ेंः ग्रामीण पत्रकारिता में डॉक्यूमेंटेशन बड़ी प्रक्रियाः प्रताप सोमवंशी
यह भी पढ़ेंः फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में मोतीलाल उद्यान चैंपियन