25 हजार का इनामिया गैंगस्टर गिरफ्तार, औराई पुलिस ने रेलवे स्टेशन से दबोचा
भदोही (विष्णु दुबे). औराई पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामिया गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी रेलवेस्टेशन से की गई है। पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामिया गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का सरगना बताया जा रहा है। औराई पुलिस ने बताया कि धरे गए गैंगस्टर के खिलाफ भदोही और मिर्जापुर में एक दर्जन केस दर्ज हैं। इसके पहले गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के चार तस्करों को 15 किलो गांजा और डेढ़ लाख नगदी के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है।
औराई थाने के सब इंस्पेक्टर रामध्यान यादव ने बताया कि पुलिस टीम के साथ उन्होंने मुखबिर की सूचना पर धारा-3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त को माधो सिंह रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। धरा गया अभियुक्त सौरभ चौबे उर्फ विशाल उर्फ बबलू चौबे पुत्र वीरेंद्र चौबे के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। सौरभ चौबे औराई थाना क्षेत्र के सिऊर का रहने वाला है।
एसआई रामध्यान यादव ने बताया कि सौरभ चौबे उर्फ विशाल के खिलाफ औराई में तीन, ज्ञानपुर में पांच, भदोही थाने में दो, पड़ोसी जनपद मिर्जापुर के पड़री थाने में एक केस दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में दरोगा सुशील त्रिपाठी, कांस्टेबल गोपाल गुलशन, पंकज पाल भी शामिल रहे।