अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला प्रतापगढ़ का युवक गिरफ्तार
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). वीडियो काल के दौरान अश्लील वीडियो बनाकर युवती को ब्लैक मेल करने वाले युवक को गोपीगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। धरा गया अभियुक्त प्रतापगढ़ जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र का निवासी है। आरोपित है कि अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के साथ-साथ आरोपी गाली-गलौच और जानलेवा धमकी भी दे रहा था।
गोपीगंज पुलिस ने बताया कि क्षेत्र की एक युवती के मोबाइल फोन पर युवक द्वारा वीडियो काल के जरिए अश्लील वीडियो बना लिया गया। इसके बाद आरोपी ने युवती को उसी वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करना शुरू करदिया गया, जब युवती ने इसका प्रतिरोध किया तो उसके साथ गाली-गलौच की गई, धमकाया गया।
इस मामले में मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा- 354, 504, 506 व 66ए आईटी एक्ट का अभियोग दर्ज किया। वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान उपरोक्त मामले के आरोपी मुकेश मौर्य पुत्र दुखीराम मौर्य (निवासी नेवाड़ी, थाना जेठवारा, प्रतापगढ़) को नई बस्ती, कस्बा गोपीगंज से गिरफ्तार कर लिया गया।