सोने का हार चुराकर बेचा, 22 हजार रुपये संग युवती गिरफ्तार
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). पट्टी कोतवाली पुलिस ने सोने का हार चुराकर बेचने के मामले में एक युवती को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए पट्टी के एसआई राधेश्याम सिंह ने बताया कि अपराध संख्या 280/23, धारा 380, 411, 413 में वांछित चल रही पिंकी पांडेय पुत्री कृष्णकांत पांडेय को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा पृथ्वीगंज बाजार के पास से की गई है। गिरफ्त में आई युवती पट्टी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम होशियारपुर की रहने वाली है।
एसआई ने बताया कि युवती के पास से 22 हजार रुपये नगद बरामद हुए हैं, जो उसने चोरी का हार बेचकर प्राप्त किया था। पूछताछ के बाद उसका चालान भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में महिला कांस्टेबल कल्पना यादव भी शामिल रहीं।
ऊंचाहार से बंगाल ले जा रहे थे कछुओं की खेप, 48 कछुआ संग चार तस्कर गिरफ्तार |
अधिवक्ता के घर से लाखों के जेवरात, पांच लाख नगद चोरी, ग्रिल काटकर घुसे थे चोर |
अगली गिरफ्तारी रानीगंज पुलिस ने दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के मामले में की है। रानीगंज के एसआई मनोज कुमार यादव ने धारा 363, 366ए, 376, 506, 328, 313 भादवि व 5जे(2)/6 पाक्सो एक्ट में वांछित चल रहे भानु प्रताप सिंह पुत्र वीरेंद्र प्रताप सिंह (उगईपुर, थाना रानीगंज) को रानीगंज के दुर्गागंज, कसेरुआ मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है।
दूसरी तरफ फतनपुर पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम में वांछित चल रहे वाराणसी के खालिसपुर, मिर्जामुराद निवासी किशन विश्वकर्मा पुत्र शिवकुमार विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया है। फतनपुर थाने के एसआई हरिश्चंद्र चौहान ने बताया कि धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 307, 427 में वांछित अभियुक्त किशन विश्वकर्मा को आज क्षेत्र के कनेवरा तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया है।
सपा यमुनापार कमेटी ने सूर्यदीप यादव को बनाया मीडिया प्रभारी |
पड़िला महादेव धाम से निशान चढ़ाकर लौट रहे शिवभक्तों की बस पलटी |