अपराध समाचार

45 लाख उड़ाने के लिए डुप्लीकेट सिम चालू करवाने वाले दो जालसाज गिरफ्तार

चेक क्लोनिंग और डुप्लीकेट सिम कार्ड के जरिए उड़ाई थी रकम

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). चेक क्लोनिंग के जरिए 45 लाख रुपये की रकम उड़ाने वाले जालसाज गिरोह के दो और सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। जालसाजों ने भारी-भरकम उड़ाने के लिए डुप्लीकेट सिम का भी यूज किया था। इस गिरोह के बीसी एजेंट समेत चार शातिरों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। 

गिरफ्त में आए दोनों अभियुक्तों ने वादी के बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर का डुप्लीकेट सिमकार्ड चालू करवाया था। इस गिरोह के अन्य वांछितों की तलाश की जा रही है।

बताते चलें कि एक जून को पुलिस को एक शिकायत मिली, जिसके मुताबिक बैंक आफ बड़ौदा बैंक के एक बचत खाते से जालसाजों ने 45 लाख रुपये पार कर दिया था। पुलिस ने धारा-419, 420, 467, 468, 471 का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। दो जुलाई को पुलिस ने फर्जी क्लोन चेक तैयार कर रकम उड़ाने वाले सरगना सहित चार शातिरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। फ्रॉड की गई धनराशि 45 लाख रुपये बैंक खाते से बरामद की गई है।

नेशनल हाईवे के उत्तरी लेन पर चलेंगे कांवरिए, ड्रोन से की जाएगी निगरानी
डुप्लीकेट सिम से गच्चा देकर 45 लाख उड़ाया, भदोही पुलिस ने चार जालसाजों को दबोचा

गिरोह में शामिल अन्य अभियुक्तों के संलिप्तता की जानकारी व गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस टीमों द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को ज्ञानपुर पुलिस टीम द्वारा अरुण कुमार राघव पुत्र स्व. राजेंद्र सिंह राघव (निवासी मकान संख्या-3835, प्रथम तल, हाउसिंग बोर्ड, कालोनी नीयर बीटा, डेयरी थाना सेक्टर 8, फरीदाबाद फरीदाबाद, बल्लभगढ़) और जीतेंद्र सिंह उर्फ जीतू पुत्र प्रीतम सिंह (निवासी 29ए, हुकुम विहारचंद्र कालोनी, निठौली, एक्टेंशन, निहाल बिहार नई दिल्ली) को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्त में आए अभियुक्तों ने ही शिकायतकर्ता के बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर का फर्जी सिम चालू कराया था। पैसा स्थानांतरण के दौरान शाखा प्रबंधक को गुमराह करते हुए खुद को फर्जी तरीके से खाताधारक बताकर रुपया पास करने की अनुमति दी थी।

वन महोत्सव सप्ताहः डिग्री कालेज परिसर में रोपे गए छायादार पौधे
 अति कुपोषित बच्चों को पहुंचाएं पुनर्वास केंद्र, बचाएं बच्चों का जीवन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button