अपराध समाचार

अलग-अलग मामलों के चार वारंटी समेत पांच गिरफ्तार

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). वांछितों और वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को चार वारंटियों और एक वांछित की गिरफ्तारी की गई है। एसओ हथिगवां के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा क्षेत्र में विभिन्न मुकदमों से जुड़े चार वारंटियों को पुलिस टीमों ने गिरफ्तार किया है।

एसआई राजेश कुमार ने अपनी टीम के साथ धारा 325, 323, 504, 506 से संबंधित वारंटी छेदीलाल पटेल, रज्जन पटेल और दीनानाथ पटेल पुत्रगण रामकिशोर उर्फ किशोरीलाल (निवासीगण खाले का पुरवा, हरिशंकरपुर, हथिगवां) को गिरफ्तार किया है। इसी क्रम में  धारा 324, 323, 504, 506 के वारंटी छोटेलाल सरोज पुत्र रामदीन (निवासी ग्राम महरूपुर, हथिगवां) को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है।

 80 रुपये प्रति किलोग्राम मिलेगा टमाटर, 500 स्थानों पर शुरू हुई बिक्री
भदोही पुलिस ने प्रयागराज में कुर्क किया 40 लाख कीमत वाला मकान
NDA के साथ आए सुभासपा के अध्यक्ष OP Rajbhar, कहा- गरीबों, शोषितों के लिए एनडीए के साथ

दूसरी तरफ कंधई पुलिस ने चार देशी बम के साथ एक वांछित को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ उप निरीक्षक जिलेदार पाल ने मुखबिर की सूचना पर धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनिय व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम में वांछित चल रहे अभियुक्त मोहम्मद अलीम उर्फ पप्पू पुत्र कल्लू (जूड़ापट्टी, शिवगढ़, सुल्तानपुर) को गिरफ्तार किया है।

यह गिरफ्तारी कंधई थाना क्षेत्र के नारायणपुर चौराहा के पास से की गई है। आरोपी के पास चार जिंदा बम बरामद हुआ है। अभियुक्त मोहम्मद अलीम के खिलाफ सुल्तानपुर, अमेठी और प्रतापगढ़ जनपद में विभिन्न धाराओं वाले कुल 13 मामले पंजीकृत हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button