अपराध समाचार

महज पांच घंटे में धर लिए गए लुटेरे, जेवरात और पर्स बरामद

गिरफ्त में आए लुटेरों के ऊपर पहले से दर्ज हैं कई मुकदमे

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). खुल्दाबाद पुलिस ने लूट कीवारदात के महज पांच घंटे के अंदर ही लुटेरों को धर दबोचा। उनके कब्जे से लूटी गई पर्स, सोने के जेवरात और मोबाइल बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार को खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में अटाला के नजदीक ई-रिक्शा सवार महिला के साथ बाइक सवार दो लुटेरों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। तहरीर के आधआर पर पुलिस ने धारा  392 का केसदर्ज किया। थाना प्रभारी आईपीएस नीतू ने बताया कि उनकी टीम ने घटना के बाद महज पांच घंटे के अंदर लुटेरों को धर दबोचा।

पुलिस की गिरफ्त में आए लुटेरे के कब्जे से लूट का सामान भी बरामद हुआ है। प्रभारी आईपीएस ने बताया कि गिरफ्त में आए लूट के आरोपी अली हुसैन उर्फ मोनू पुत्र वसीम और  मोहम्मद फैजी पुत्र इश्तियाक अहमद (निवासीगण अकबरपुर, पूरा मनोहरदास की बगिया, करेली) के पास से तीन स्मार्ट फोन (एपल, रियल-मी और ओप्पो), एक लेडीज पर्स, सोने की चेन, कान के एक जोड़ी टप्स, एक नथुनी और नगदी बरामद हुई है।

पूछताछ में पुलिस को पता चला कि पकड़े गए दोनों लुटेरे शातिर किस्म के अपराधी हैं और लंबे समय से इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते आ रहे हैं। घटना के खुलासे के बाद हरकत में आई पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली और बाइक सवार लुटेरों को धर दबोचा। पकड़े गए लुटेरों के खिलाफ शहर के सिविल लाइंस, करेली कर्नलगंज, शाहगंज थाने में मुकदमे दर्ज हैं।

बिना भेदभाव के हर वर्ग का विकास कर रही भाजपा सरकारः सांसद
जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद प्रसूता की मौत, काफूर हुईं खुशियां

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button