अपराध समाचार

निकाय चुनावः जिले के पांच गुंडे जिला बदर, दो शस्त्र लाइसेंस निरस्त

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस महकमे ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में शुक्रवार को जनपद के पांच अभियुक्तों को जिला बदर किया गया है। इन सभी के ऊपर बेवजह मारपीट, गाली-गलौच, जानलेवा धमकी देने, मिलावटी शराब बेचने का आरोप है।

एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों पांच अभियुक्तों को गुंडा एक्ट के तहत जिला बदर घोषित किया गया है, साथ ही आपराधिक प्रवृत्ति में संलिप्त दो शस्त्र धारकों का शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराया गया है।

जिला बदर की पहली कार्यवाही गोपीगंज थाना क्षेत्र में की गई है। जानलेवा धमकी, लूटपाट जैसे अपराध से भय एवं आतंक व्याप्त कर गुंडागर्दी करने वाले दीपक यादव पुत्र रामकिशन यादव और इंद्रजीत उर्फ जंगली यादव पुत्र रामकिशन यादव (निवासीगण लालानगर, गोपीगंज) को पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी के द्वारा गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत छह माह के लिए जिला बदर किया गया है।

अमित शाह का कांग्रेस पर हमला, कहा- लोकतंत्र नहीं आपका परिवार खतरे में है
अतीक अहमद और पप्पू गंजिया के नाम पर मिल रही धमकी, प्लाट के नाम पर पांच लाख डकारा
एसआरएन में तीमारदार और जूनियर डाक्टर से मारपीट, हड़ताल पर जूनियर डाक्टर्स

इसी क्रम में कोईरौना क्षेत्र से अनिल सिंह पुत्र गजराज सिंह, सुनील सिंह पुत्र गजराज सिंह व धर्मेंद्र सिंह पुत्र रामबली सिंह (निवासीगण ग्राम बेरवा, पहाड़पुर, कोइरौना) को पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप छह महीने के लिए जिले के बाहर भेजा गया है।

इसके अलावा आपराधिक प्रवृत्ति के शस्त्र धारकों के शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में दो शस्त्र धारकों आशीष कुमार पांडेय पुत्र स्व. आदित्यनाथ पांडेय (निवासी जद्दूपुर, ज्ञानपुर) और छविनाथ पांडेय पुत्र राजनाथ पांडेय (निवासी सेउर, औराई) की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता व उनके विरुद्ध पंजीकृत अभियोगों के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट द्वारा शस्त्र धारकों के नाम स्वीकृतशुदा राइफल व डीबीबीएल का लाइसेंस निरस्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button