Operation Conviction: सात मामलों में 18 अभियुक्तों को मिली आजीवन कारावास की सजा
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन कंविक्शन (Operation Conviction) के तहत सात मामलों में 18 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा दिलवाई गई। लूट, हत्या, डकैती, महिलाओं व बच्चियों के साथ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के गंभीर मामलों में आरोपियों के खिलाफ अब तक 38 अभियोगों में 68 अभियुक्तों को दंडित कराया जा चुका है।
एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि ऑपरेशन कंविक्शन (Operation Conviction) अभियान के तहत भदोही पुलिस द्वारा चिह्नित गंभीर अपराधों में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। न्यायालय में अधिकाधिक सजा दिलाने की दृष्टि से निष्पक्ष रूप से शीघ्र निस्तारण कराया जा रहा है। गंभीर अपराधों में अपराधियों को उनके गुनाह की सजा दिलाने के लिए लोक अभियोजन द्वारा मजबूत पैरवी की रणनीति बनाई गई है।
विशेष अभियान के तहत न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर अब तक कुल-38 अभियोगों में 68 अभियुक्तों को दंडित कराया गया है। इसमें सात मामलों में 18 अभियुक्तों को न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा दी गई। अन्य गंभीर मामलों की विवेचना जारी है। शीघ्र ही आरोपियों के खिलाफ न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी।
23 साल पुराने मारपीट के मामले में दो अभियुक्तों को तीन वर्ष की सजा |
50 गिरोहों के 168 पेशेवर अपराधियों के खिलाफ की गई गैंगस्टर की कार्रवाई |