रातभर दौड़ती रही भदोही पुलिसः 56 वारंटी और सात वांछितों को दबोचा
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). वारंटियों और वांछितों की गिरफ्तारी के लिए भदोही पुलिस ने चार सितंबर की रात अभियान चलाकर 56 वारंटियों और सात वांछितों को सलाखों के पीछे भेज दिया। जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारी की अगुवाई में पुलिस टीमें रातभर दौड़ती रहीं और सुबह होते-होते सभी थानों के लॉकअप भर गए। इस दौरान शांतिभंग की आशंका में छह लोगों का चालान भी किया गया।
यह भी पढ़ेंः शंकरगढ़ पुलिस का फड़ पर छापा, दो जुआरी गिरफ्तार
वारंटियों और वांछितों की गिरफ्तारी का यह अभियान पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार की अगुवाई में चलाया गया। इस अभियान की मानीटरिंग कर रहे एएसपी राजेश भारती ने बताया कि 04/05 सितंबर की रात को जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों विभिन्न टीमों द्वारा अभियान चलाकर 56 वारंटियों और सात वांछितों को गिरफ्तार किया गया है। आज इन सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए चालान भेजा गया।