अपराध समाचार

झुग्गी-झोपड़ी में चलाया जा रहा जहरीली शराब का कारखाना, नौसादर और यूरिया मिलाकर बना रहे थे कच्ची शराब

नैनी पुलिस के छापे में आधा दर्जन अभियुक्त गिरफ्तार, 240 शराब और भारी मात्रा में लहन बरामद

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). कच्ची शराब का धंधा ग्रामीणांचल में बेरोकटोक चलाया जा रहा है। बुधवार को नैनी कोतवाली पुलिस ने छापा मारकर भारी मात्रा में लहन,  240 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। शराब बनाने में धंधेबाजों के द्वारा यूरिया और नौसादर का भी इस्तेमाल किया जा रहा था। पुलिस ने मौके से आधा दर्जन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जिस स्थान पर छापा मारा, उसे देखकर कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता था कि यहां पर कच्ची शराब बनाने का धंधा इतने बड़े पैमाने पर किया जा रहा होगा।

यह भी पढ़ेंः मुख्तार अंसारी गिरोह पर कसा शिकंजाः अफरोज खां और उमेश सिंह की 48 करोड़ की संपत्ति कुर्क

यह छापेमारी नैनी के निषाद बस्ती (अरैल) में स्थित एक झुग्गी-झोपड़ी में की गई। छापेमारी के दौरान लोगों में भगदड़ मच गई, लेकिन पहले से मुस्तैद पुलिस ने आधा दर्जन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार वर्मा की अगुवाई में की गई छापेमारी में  दस कुंतल लहन बरामद की गई। यहां से पुलिस टीम ने अमर निषाद पुत्र स्व. भूतली निषाद, सूरज निषाद पुत्र स्व. सललन निषाद को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 160 लीटर शराब के साथ यूरिया और नौसादर भी बरामद किया गया।

यह भी पढ़ेंः Golden Jubilee Celebrations: म्योहाल में एक से आठ अक्तूबर तक होंगी क्रीड़ा प्रतियोगिताएं

इसी क्रम में पुलिस टीम ने बंधा रोड पर संगम पुष्प वाटिका के समीप छापेमारी की। यहां से घनश्याम निषाद पुत्र रोशन निषाद, मुकीम पुत्र स्व. पीर मोहम्मद, शकील अहमद पुत्र स्व. गुलाम अली, गुड्डू उर्फ परवेज पुत्र स्व. मुस्तफा अहमद को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 80 लीटर शराब बरामद की। पुलिस ने सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर चालान भेज दिया। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। धरे गए सूरज और घनश्याम को पहले भी शराब के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार करने वाली टीम में मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल शशिकांत पांडेय, दीपकुमार, आदित्य कुमार, सोनम यादव, रत्ना सिंह शामिलरहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button