स्कूटी सवार महिला के गले से दिनदहाड़े बदमाशों ने छीनी चेन
चौरी/भदोही (अनंत गुप्ता). भदोही-वाराणसी मार्ग आज दोपहर स्कूटी सवार महिला के गले से सोने की चेन खींचकर बदमाश फरार हो गए। यह वारदात रोटहा के नजदीक हुई। महिला अपने पति के साथ कहीं जा रही थी। घटना के बाद स्कूटी सवार दंपति ने पीछा भी किया, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए।
बदमाशों के हाथ से निकल जाने के बाद भुक्तभोगी दंपति ने मुकामी पुलिस को सूचना दी। दिनदहाड़े चेन छिनैती की खबर मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष गिरजा शंकर यादव, चौकी प्रभारी मनीष कुमार उपाध्याय मौके पर पहुंच गए और पूरी घटना की जानकारी ली।
यह भी पढ़ेंः चंद हजार रुपयों के लिए जान का दुश्मन बना पट्टीदार, दो हत्यारे गिरफ्तार
यह भी पढ़ेंः गोरखपुरः लेडी डॉन किशुन उर्फ पंडिताइन की 13.52 करोड़ की प्रापर्टी कुर्क
जानकारी के मुताबिक भदोही थाना क्षेत्र के कटरा बाजार निवासी बिहारीलाल गुप्ता अपनी पत्नी उर्मिला के साथ स्कूटी से राजातालाब जा रहे थे। वहीं बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश भदोही से उनका पीछा कर रहे थे। रोटहा के समीप स्थित मुस्लिम बस्ती के पास बदमाशों ने ओवरटेक कर महिला के गले से सोने की चेन खींच ली और भाग निकले। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश वापस भदोहीकी तरफ भाग निकले।
सूचना पर आई पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद मानिकपुर स्थित एक प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। दिनदहाड़े हुई छिनैती की घटना से लोगों में भय का माहौल है।