ताज़ा खबर

जश्न- ए- आज़ादी के रंग में रंगा नज़र आएगा टीएमयू, कैंपस में निकली तिरंगा यात्रा

15 को होगा झंडारोहण,  16 अगस्त को होगी सेल्फी विद तिरंगा, एफओईसीएस की ओर से होगी 17 को निबंध प्रतियोगिता

मुरादाबाद (the live ink desk). तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के हजारों स्टुडेंट्स और फैकल्टीज आज़ादी के अमृत महोत्सव के रंगों में सराबोर नज़र आएंगे। यूं तो इसका शंखनाद 12 अगस्त को हो चुका है। फाइन आर्ट्स के स्टुडेंट्स ने पेंटिंग और ड्राइंग प्रतियोगिता में अपने हुनर को दिखाया।  उन्होंने पेंटिंग में स्वतंत्रता आंदोलन के वीर सपूतों के योगदान का भावपूर्ण स्मरण कर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। आजादी का अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता सप्ताह के उपलक्ष्य में जोश और जुनून के संग शनिवार को कैंपस में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में कुलाधिपति सुरेश जैन, एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, जीवीसी मनीष जैन, वीसी प्रो. रघुवीर सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा, निदेशक प्रशासन अभिषेक कपूर, एसोसिएट डीन प्रो. मंजुला जैन,  डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह, डायरेक्टर प्रो. आरके द्विवेदी  समेत सभी निदेशक,  प्रिंसिपल्स, एचओडी,  फैकल्टीज़ के संग स्टुडेंट्स ने भाग लिया।

यह भी पढ़ेंः विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा…

पेवेलियन स्थित स्टुडेंट्स वेलफेयर ऑफिस से प्रातः 09 बजे से फ्लैग्स का डिस्ट्रिब्यूशन किया गया। 12 बजे तक झंडा वितरण के बाद इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से अपरान्ह दो बजे तिरंगा यात्रा निकली। यह यात्रा एफओईसीएस, क्रिकेट मैदान के सामने होते हुए एग्जाम कंट्रोलर के सामने पहुंचकर जनसभा में तब्दील हो गई। जनसभा को कुलाधिपति सुरेश जैन,  बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त आदि जश्न ए आज़ादी पर अपने विचार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ेंः कौशांबी के अंतरजनपदीय बदमाशों ने लूट के लिए किया था कत्ल

रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा ने बताया,  अमृत महोत्सव के प्रोग्राम्स के तहत 16 अगस्त को टिमिट की ओर से सेल्फी विद तिरंगा होगी। जबकि एफओईसीएस में 17 अगस्त को निबंध प्रतियोगिता होगी। उन्होंने बताया, यूनिवर्सिटी महीनों से अमृत महोत्सव के रंग में रंगी है। यूनिवर्सिटी ने 13 जुलाई से तीन दिनी कल्चरल फेस्ट – परंपरा 2022 का आयोजन किया था। इसमें देश को जानी – मानी नृत्यांगना डॉ. सोनल मान सिंह, सूफियाना कव्वाली के हस्ताक्षर निजामी बंधुओं, सुप्रसिद्ध मोहन वीणा वादक एवम् पदम भूषण विश्व मोहन भट्ट, पद्मश्री से सम्मानित एवम् राजस्थानी फोक गायक उस्ताद अनवर खां आदि की महफिलें जमी थीं। केंद्रीय विदेश एवम् संस्कृति राज्य मंत्री,  भारत सरकार मीनाक्षी लेखी  बतौर मुख्य अतिथि आई थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button