अवधराज्य

चित्रकला वर्कशॉपः भीम और लाएबा को दस-दस हजार की स्कॉलरशिप

आयशा, खतीजा एवं अरबिया रहे प्रथम, आद्या, शर्मिष्ठा, मुनीजा एवं समरीन को मिला दूसरा स्थान

प्रयागराज (तलत महमूद). स्कॉलरशिप चित्रकला वर्कशॉप में बडिंग आर्टिस्ट भीम सिंह (चित्रकला) एवं कैलीग्राफी के लिए लाएबा हसीन ने दस-दस हजार रुपएयेस्कॉलरशिप जीत ली है। यह घोषणा प्रतियोगिता के उपरांत परिणाम की घोषणा करने के साथ की गई।

कलाकार के मान-सम्मान और कला को आगे बढ़ाने के लिए, उभरते कलाकारों को यह स्कालरशिप खानम आर्ट गैलरी की निदेशक जाहेदा खानम की वालिदा हमीदा ख़ानम एवं उनके पति ज़फ़र इक़बाल की वालिदा ख़दीजा बेगम के नाम से दी गई।

बतौर मुख्य अतिथि तान्या ढल (पूर्व प्रेजिडेंट एवं डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर इनर व्हील) एवं गेस्ट ऑफ ऑनर प्रिंसिपल हमीदिया डिग्री कॉलेज नासेहा उस्मानी की मौजूदगी में दोनों कलाकारों को स्कालरशिप प्रदान की गई। विशिष्ट अतिथियों में एसो. प्रोफेसर डा. सबीहा अज़मी, पूर्व प्रधानाचार्या खैरुन्निसा साबरी, रवींद्र कुशवाहा, तलत महमूद एवं राकेश गोस्वामी भी मौजूद रहे।

करेली स्थित खानम आर्ट गैलरी में चित्रकला वर्कशॉप के साथ-साथ चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। कक्षा एक से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित प्रतियोगिता के ग्रुप ए, बी, सी में प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थियों में आयशा फातिमा, खतीजा फातिमा एवं अरबिया वहीद रहे।

खतीजा जेहरा को स्पेशल पुरस्कार

द्वितीय स्थान पाने वालों में आद्या मिश्रा, शर्मिष्ठा पाल, मुनीजा सईद एवं समरीन हसीन रहे। तृतीय पुरस्कार अक्सा आलम, माहिरा इफ्तिखार, जकारिया नसीम एवं मोहम्मद ओमान को मिला। यूकेजी की खतीजा जेहरा को स्पेशल पुरस्कार दिया गया।

इन्हे दिया गया सांत्वना पुरस्कार

सांत्वना पुरस्कार पाने वालों में खिजरा जैद, सारा फातिमा, राहेआ खान, अनाया हसीन, मनहा शमीम, इकरा अंसारी, जैनब हसीन एवं इबा फातिमा रही। कार्यक्रम संचालन तलत महमूद ने किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में प्रतियोगी बच्चे, माता-पिता एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button