डीएम ने पूछा- रोजाना प्लेटलेट्स की खपत कितनी है
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय हास्पिटल का निरीक्षण किया
लैब टैक्नीशियन हसमुइनुद्दीन के अनुपस्थित मिलने और लापरवाही बरतने पर वेतन रोका
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने शुक्रवार को तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय (बेली) एवं ब्लड बैंक बेली का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम बेली में स्थित ब्लड बैंक का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टोर किए गए प्लेटलेट्स का निरीक्षण किया और प्लेटलेट्स कितने तापमान पर रखा जाता है, प्रतिदिन कितने पलेटलेट्स की डिमांड है, कितने प्लेटलेट्स दिए जा रहे है, की बिंदुवार जानकारी ली।
कहा, प्लेटलेट्स ले जाने वाले मरीज, तीमारदार और अस्पताल का रजिस्टर दुरुस्त किया जाए। उन्होंने किन अस्पतालों से प्लेटलेट्स की कितनी डिमांड की गई है, इसकी विस्तार से जानकारी लेते हुए गंभीर रोगियों की संख्या भी जानी।
यह भी पढ़ेंः जिम्मेदारी के निर्वहन में ADO प्रतापपुर, जसरा और शंकरगढ़ फिसड्डी
जिलाधिकारी ने पैथोलाजी वार्ड का निरीक्षण करते हुए प्रतिदिन आ रहे सैम्पल और रोजाना होनेवाली जांच की जानकारी ली। डीएम ने जांच मशीनों की क्रियाशीलता को देखा और बायो केमेस्ट्री मशीन की जानकारी लेते हुए लैब टेक्नीशियन की जानकारी ली। पता चला कि लैब टेक्नीशियन हसमुइनुद्दीन की गैरहाजिर हैं और उनके कार्य लंबित हैं, इसपर डीएम ने उनका वेतन रोकने का आदेश दिया।
यह भी पढ़ेंः Prayagraj: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत
प्रभारी चिकित्साधिकारी बेली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आ रहे जांचों की मानीटरिंग ठीक से किया जाये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को प्लेट्लेट्स के लिए फ्रीजरों की संख्या को और बढ़ाने का निर्देश दिया। इसी क्रम में उन्होंने डेंगू वार्ड का भी निरीक्षण किया। पूछा कोई मरीज भर्ती के लिए बाहर तो नहीं है। उन्होंने मरीजों की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि प्रत्येक मरीजों के पास उसका विवरण रखा जाए, जिससे कि कोई परेशानी न रहे। उन्होंने जिन मरीजों का प्लेटलेट्स कम है, उन्हें तत्काल प्लेटलेट्स लगाए जाने का भी निर्देश दिया है।