प्रत्येक विधानसभा में सड़कों पर खर्च होंगे 50-50 करोड़
जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद स्थापित करते हुए शिकायतों व कार्यों का करें गुणवत्तापूर्ण निस्तारणः जिलाधिकारी
एससी, एसटी एक्ट एवं महिला उत्पीड़न के संबंध में संतुष्टिपूर्ण निस्तारण पर पुलिस अधीक्षक की सराहना
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). विकास के समग्र आयामों कर जनप्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित उच्च अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक में सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार, विधायक औराई दीनानाथ भाष्कर, ज्ञानपुर विपुल दुबे, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्तव के साथ जिलाधिकारी गौरांग राठी, पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में प्रतिभाग किया।
यह भी पढ़ेंः जागरुकता अभियानः ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर 708 वाहनों का चालान
यह भी पढ़ेंः शंकरगढ़ राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने किया हित चिंतक अभियान का शुभारंभ
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों, थानाध्यक्षों को जनप्रतिनिधियों द्वारा फोन किए जाने पर रिसीव करते हुए समुचित संवाद कर समस्या का समाधान कराए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि किन्ही कारणोंवश फोन न रिसीव कर पाने पर बाद में कॉलबैक कर संवाद कर संबंधित समस्या का समाधान सुनिश्चित किया जाए।
समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा जनपद में प्रथम बार एससी, एसटी एक्ट एवं महिला उत्पीड़न के संबंध में पीड़ितों की बैठक कर उनके संतुष्टि के संबंध में जो वार्ता की गई। इसके लिए पुलिस अधीक्षक के कार्यों की सराहना की गई।
यह भी पढ़ेंः उमापुर टोलकर्मियों की दबंगई, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
यह भी पढ़ेंः बीज शोधन से बढ़ती है फसल की पैदावारः गोपालदास गुप्ता
अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 1358 सडकें हैं, जिसकी लंबाई 2495 किलोमीटर है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए प्रत्येक विधानसभा से सड़कों के नवनिर्माण व चौड़ीकरण सुद्डीकरण के लिए विधायकगण से 50-50 करोड़ों का प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित किया गया है स्वीकृति के पश्चात कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्वांचल विकास निधि के तहत 13 सड़क व 2 भवन स्वीकृत है, जिसके सापेक्ष 14 का अनुबंध गठित कर दिया गया है। त्वरित योजना में 78 प्रस्ताव स्वीकृत हैं, जिसके सापेक्ष 53 परियोजना पूर्ण कर ली गई है।
अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि समर प्लान के अंतर्गत जर्जर तारों की बदलने, ट्रांसफार्मरों के क्षमतावृद्धि के लिए वर्ष 2022-23 के लिए जो बजट प्राप्त हुआ है उसके सापेक्ष एक कार्य कराया जा रहा है। समीक्षा बैठक में जल निगम विभाग, नहर विभाग, नलकूप विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार चक, अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्र, अधिशाषी अभियंता- लोक निर्माण विभाग, जल निगम, विद्युत विभाग, ग्रामीण अभियंत्रिकी विभाग सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।