चांदी व्यापारी को पहले गोली मारी, फिर सिर धड़ से अलग कर दिया
गश्ती पुलिस की सर्तकता से सिर और धड़ समेत धरे गए दो हत्यारोपी
आगरा (the live ink desk). ताजनगरी आगरा में हत्या का एक जघन्य केस सामने आया है। शुक्रवार की सुबह गश्ती पुलिस ने कार सवार दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया, जिनके पास प्लास्टिक की एक थैली में कटा हुआ सिर और कार की डिक्की में धड़ पड़ा था। पूछताछ में पता चला कि उक्त शव एक चांदी के कारोबारी का है। हत्यारोपियों ने गोली मारकर उसकी हत्या की और उसके बाद उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। दोनों शव को ठिकाने लगाने की फिराक में जंगल की तरफ गए थे, इसी दौरान पुलिस की नजरो में आ गए। दोनों को गिरफ्तार कर हत्या का कारण जानने की कोशिश की जा रही है। यह मामला जनपद के सिकंदरा इलाके का है।
जानकारी के मुताबिक सिकंदरा थाने की पुलिस आज भोर में गश्त पर थी। इसी दौरान अरसेना गांव की सीमा से सटे एक जंगल केपास एक कार खड़ी दिखी। इस पर पुलिस का गश्ती दल वहीं रुक गया। एक युवक कार के अंदर था, जबकि दूसरा बाहर खड़ा था। जैसे ही दोनों को पुलिस के आने के आहट मिली, बाहर खड़ा युवक भागने लाग। इस पर पुलिस ने दौड़ा लिया और दोनों को धर दबोचा। इसके बाद पुलिस कार के समीप आई तो उसे प्लास्टिक की थैली में एक युवक का कटा हुआ सिर और धड़ बरामद हुआ।
यह भी पढ़ेंः लेटेस्ट न्यूज घरेलू कलह में बर्बाद हो गया हंसता-खेलता परिवार, मां-बेटी की मौत
इसके बाद पुलिस ने दोनों से पूछताछ की। दोनों ने अपना नाम टिंकू भार्गव और अनिल बताया। दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजे हैं और बेलनगंज के रहने वाले हैं। जबकि मृतक का नाम नवीन वर्मा है, जो लोहामंडी, तरकारीवाली गली का निवासी है। नवीन वर्मा चांदी का कारोबारी था। आरोपियों ने बताया कि उन लोगों ने नवीन वर्मा को पहले शराब पिलाई और उसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसका सिर, धड़ से अलग कर उसे ठिकाने लगाने की नीयत से रात में आए थे। दोनों ने शरीर से कपड़े उतार लिए थे, ताकि शव की जल्दी शिनाख्त न हो पाए। सिर और धड़ को अलग-अलग फेंकने का प्रोग्राम था।
इसके अलावा जिस कार से सिर और धड़ लेकर आए थे, वह कार भी किसी दूसरे की थी, जिसकी नंबर प्लेट बदल दी गई थी। जानकारी होने पर उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए। सिकंदरा पुलिस ने मृतक नवीन वर्मा के घरवालों को सूचित किया। परिजनों के मुताबिक नवीन वर्मा गुरुवार दोपहर घर से निकले थे। शाम तक घर नहीं लौटने पर पत्नी प्रीती ने फोन किया था, इस पर नवीन ने थोड़ी देर में लौटने की बात कही थी। हालांकि कुछ देर के बाद जब परिजनों ने नवीन से संपर्क किया तो उनका फोन स्विच आफ हो गया था।
यह भी पढ़ेंः अपडेट नहीं मिला ब्लड बैंक का डिस्प्ले बोर्ड, कमिश्नर ने चेताया
बताया जाताहै कि नवीन को बच्चे हैं। हत्यारोपी टिंकू भार्गव का नवीन के घर में आना- जाना भी था। नवीन की पत्नी से भी टिंकू बातचीत करता था। इंस्पेक्टर आनंद कुमार शाही ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है और हत्या के मोटिव की तलाश की जा रही है। वजह जानने के लिए दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।