ताज़ा खबर

प्रयागराज में बनेगा पोषाहार, कृषि मंत्री ने किया प्लांट का शुभारंभ

300 समूहों की परिकल्पना का साकार स्वरूप है गाढ़ा कटरा में स्थापित प्लांट

सूर्यप्रताप शाही ने कहा- उत्तर प्रदेश में यूरिया और डीएपी की कोई कमी नहीं

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने गुरुवार को दूसरे पहर यमुनापार के शंकरगढ़ में पोषाहार बनाने वाले प्लांट का शुभारंभ किया। हेलीकाप्टर से शंकरगढ़ (पीपीजीसीएल के हेली पैड पर) पहुंचे कृषि मंत्री ने गाढ़ा कटरा में टीएचआर पोषाहार प्लांट का विधि-विधान से पूजन अर्चन कर श्रीगणेश किया। कृषि मंत्री ने कहा, इस प्लांट के चालू हो जाने के बाद से बच्चों व धात्री महिलाओं को दिया जाने वाला पोषाहार यहां से उत्पादित होगा और इसका वितरण जनपद के शंकरगढ़, जसरा और कौंधियारा में किया जाएगा। बताते चलें कि इस प्लांट की स्थापना क्षेत्र के 300 स्वयं सहायता समूहों ने मिलकर की है और इसके लिए प्रत्येक समूह ने 30-30 हजार रुपये का निवेश भी किया है।

यह भी पढ़ेंः मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगी डिंपल यादव, अपर्णा को लेकर तेज हुईं अटकलें

यह भी पढ़ेंः जनपद के 200 मेधावियों को सम्मानित कर बीपीएमजी ने बढ़ाया हौसला

किसानों के हितों के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन योजनाओं की जानकारी देते हुए कृषि मंत्री ने कहा, जनपद के दूरस्थ क्षेत्र गाढ़ा कटरा में पोषाहार प्लांट के चालू होने से कई लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा रबी की बुवाई के सीजन में प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को गेहूं, सरसो, चना और मटर के उन्नत किस्मके बीज उपलब्द कराए जा रहे हैं। किसान सम्मान निधि पाने वाले व पंजीकृत किसानों को उक्त बीज 50 फीसद की छूट के साथ दिए जा रहे हैं। उन्होंने किसानों को आमदनी बढ़ाने के लिए सब्जी, दलहन और तिलहन के खेती के लिए प्रोत्साहितकिया।

यह भी पढ़ेंः सरकार के स्टीकर और पिस्टल से रौब जमाता था, गोपीगंज पुलिस के हत्थे चढ़ा

कृषि मंत्री ने कहा प्रदेश में यूरिया और डीएपी की कोई कमी नहीं है। किसान भाई किसी भी कंपनी की यूरिया और डीएपी का प्रयोग कर सकते हैं। बशर्ते वह खाद सहकारी समिति या पंजीकृत संस्थान से खरीदी गई हो। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की अवधारणा वन नेशन वन फर्टीलाइजर है। इसको जल्द ही पूरा किया जाएगा। इसके पूर्व कृषि मंत्री ने इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (एएमए) सभागार में आयोजित मंडलीय रबी गोष्ठी को भी संबोधित किया। इस मौके पर कृषि उत्पादन आयुक्त, प्रमुख सचिव कृषि मनोज कुमार सिंह, सीडीओ शिपू गिरि, बीडीओ रामविलास राय, एनआरएलएम के अधिकारी, एडीओ (पंचायत) प्रेमचंद्र आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button