सहनशील, धैर्यवान बनाकर टीमवर्क सिखाता है खेलः यशवंत
पूर्व माध्यमिक विद्यालय संसारापुर में लगा ज्ञानपुर के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों का जमघट
फर्राटा रेस, खो-खो, कबड्डी, कुर्सी दौड़ में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों ने किया प्रतिभाग
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). सर्दी का सीजन शुरू होते ही खेलकूद प्रतियोगिताओं का दौर शुरू हो गया है। रविवार को विकास खंड ज्ञानपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय संसारापुर में ब्लाक स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विकास खंड के सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक वर्ग के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह ने मां वीणापाणि की चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा, बच्चों के जीवन में खेलकूद का उतना ही महत्व है, जितना एक बीमार व्यक्ति के लिए टानिक का होता है। यह प्रतियोगिताएं बच्चों के अंदर टीमवर्क की भावना काविकास करते हुए धैर्यवान और सहनशील बनाती हैं। बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। मस्तिष्क स्वस्थ रहता है। आज कल के प्रदूषित माहौल में इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। शरीर के सभी अंग प्रापर तरीके से कार्य करते हैं, जिससे बच्चों को उनका लक्ष्य प्राप्त करने में आसानी होती है।
यह भी पढ़ेंः देश के विकास में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्णः आनंदी बेन पटेल
यह भी पढ़ेंः National Lok Adalat: प्रयागराज में 145379 वादों का निस्तारण
खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों की तारीफ करते हुए उन्होंने इस तरह के आयोजनों पर जोर दिया। कहा कि विद्यालयों में नियमित रूप से कुछ न कुछ खेलकूद जैसी गतिविधियां करवाई जाएं, जिससे बच्चों को शैक्षिक ज्ञान के साथ-साथ इसका भी ज्ञान मिलता रहे। यह नैसर्गिक रूप से बच्चों के अंदर विद्यमान प्रतिभाओं को भी एक राह दिखाएगा।
विकास खंड ज्ञानपुर के पूर्व मा. विद्यालय संसारापुर में आयोजित इस प्रतियोगिता में विकास खंड के सभी 164 विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। खेलकूद की शुरुआत पीटी, मार्च पास्ट से हुई। इसके बाद बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जबकि अन्य बच्चों ने कुर्सी दौड़, 50 मीटर व 100 मीटर फर्राटा रेस, रस्साकसी, खो-खो, कबड्डी आदि में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता बच्चों को बीईओ यशवंत सिंह के साथ विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान संसारापुर जावित्री देवी ने पुरस्कृत किया गया।