ताज़ा खबर

ग़ाज़ी अब्बास की शहादत पर गमज़दा बयान से अश्कबार हुए अज़ादार

प्रयागराज (हरिप्रताप सिंह). माहे मोहर्रम की आठवीं पर दिन भर अज़ाखानों में हुसैनी लश्कर के अलमबरदार ग़ाज़ी अब्बास की शहादत का ज़िक्र हुआ। अज़ाखानों में ओलमा ने हज़रत अब्बास की शहादत का तज़केरा किया। सुबह से देर रात तक कहीं मजलिस हुई तो कहीं दस्तरख्वान सजाकर नज़रों नियाज़ दिलाई गई। चक इमामबाड़ा डिप्यूटी ज़ाहिद हुसैन में अशरे की आठवीं मजलिस को मौलाना सय्यद रज़ी हैदर साहब क़िबला ने खिताब किया।

मजलिस से पहले मर्सियाख्वान नज़र अब्बास खाँ ने सोज़ व सलाम पढ़ा। मजलिस के बाद शबीहे ज़ुलजनाह व एक दर्जन अलम मुबारक भी ज़ियारत को निकाला गया। हाय सकीना हाय प्यास कघ सदाओं के बीच हज़ारों की संख्या में मौजूद अक़ीदतमंदों ने ज़ुलजनाह का बोसा लिया व अलम मुबारक की ज़ियारत की। फूल-माला चढ़ाकर मन्नतें व मुरादें भी मांगीं।

यह भी पढ़ेंः प्रयागराज से लौट रहे बाइक सवार अधेड़ और वृद्ध की सड़क हादसे में मौत

अंजुमन हैदरिया रानीमंडी के नौहाख्वान हसन रिज़वी व साथियों ने पुरदर्द नौहा पढ़ा। नय्यर आब्दी, अरशद नक़वी, सफी नक़वी के आवास पर हज़रत अब्बास की नज़्र दिलाई गई और लोगों ने दस्तरख्वान पर नज़रें मौला चखा। पान दरीबा इमामबाड़ा सफदर अली बेग में स्व. सैय्यद रज़ा हुसैन की ओर से प्रतिवर्ष होने वाली सालाना मजलिस अदनान रज़ा की ओर से आयोजित की गई।

यह भी पढ़ेंः ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाया जाएः प्रदीप शुक्ल

मौलाना ज़ैग़म अब्बास ज़ैदी ने मजलिस को खिताब किया अंजुमन हुसैनिया क़दीम के नौहाख्वानों ने ग़मगीन नौहा पढ़ा। अहमदगंज स्थित ताहिरा हाउस में अंजुमन व शायर अनवार अब्बास की ओर से आयोजित मजलिस में मन्नती अलम निकाला गया। अंजुमन गुंचा ए क़ासिमया ने ग़ाज़ी अब्बास की शहादत पर पुरदर्द नौहा पढ़ा।

इसी प्रकार दरियाबाद, रानीमंडी, करेली, बख्शीबाज़ार, दायरा शाह अजमल, रोशनबाग़, शाहगंज सहित अनेकों मोहल्लों में औरतों व मरदों की मजलिस हुई। इस मौक़े पर गौहर काज़मी, हसन नक़वी, नजीब इलाहाबादी, ताशू अल्वी, अलमास हसन, सैय्यद मोहम्मद अस्करी, नय्यर भाई,  अहसन भाई,  फैज़ान आब्दी, ज़फर मेंहदी, बाक़र मेंहदी, क़ासिम रज़ा, आसिफ रिज़वी, अमन, शुजा आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button