25 हजार का इनामिया लुटेरा गिरफ्तार
प्रयागराज (हरिप्रताप सिंह). थरवई पुलिस ने लूट के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामिया को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष महेश मिश्र ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 201-2022, धारा 392, 506, 411 के वांछित को आज गिरफ्तार किया गया है।
बताया कि उक्त प्रकरण की जांच में आलोक पटेल पुत्र रतन पटेल (निवासी चकहौदा, सराय ममरेज, प्रयागराज), का नामप्रकाश में आया था। मुखबिर की सूचना पर आलोक पटेल को आज गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद विधिक कार्यवाही की गई और चालान भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर चंदन सरोज, राजेश कुमार, राघवेंद्र यादव, तनवीर अहमद शामिल रहे।
यह भी पढ़ेंः ग़ाज़ी अब्बास की शहादत पर गमज़दा बयान से अश्कबार हुए अज़ादार
दूसरी तरफ गंगापार थाने की झूंसी पुलिस ने एक अभियुक्त चोरी के तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त शुभम भारतीया पुत्र रमेश भारतीया (निवासी कोहना, झूंसी) को तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। शुभम के खिलाफ झूंसी में दो और कीडगंज थाने में एक मामला दर्ज है।
यह भी पढ़ेंः विशेष लोक अदालत में नौ वादों का निस्तारण