पाकिस्तान के पूर्व अंपायर असद रऊफ का निधन
नई दिल्ली (The live ink desk). पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व क्रिकेट अंपायर असद रऊफ (Cricket Umpire Asad Rauf) का हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया है। वह आईसीसी (ICC) के एलीट पैनल (Elite Panel) के अंपायर रह चुके थे। पाकिस्तान के दुनिया न्यूज़ (Dunia News) की खबर के मुताबिक असद रऊफ के भाई ताहिर रऊफ (brother tahir rauf) ने इस खबर की पुष्टि की है। असद रऊफ ने 2006 में आईसीसी के एलिट पैनल में जगह बनाई थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी रऊफ के निधन पर शोक जताया है। पीसीबी की तरफ से चेयरमैन रमीज राजा ने ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त की है।
यह भी पढ़ेंः स्वीडन की प्रधानमंत्री ने चुनाव में मानी हार, इस्तीफा देने की घोषणा
असद रऊफ ने 47 टेस्ट मैच, 98 वनडे मैच और 23 T20 मैच में अंपायरिंग की। अंपायर के तौर पर उनके करियर की शुरुआत (Career start) 1998 में हुई थी। भारत और पाकिस्तान के बीच 2000 में खेले गए एकदिवसीय मैच से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंपायरिंग की दुनिया में कदम रखा था। असद रऊफ ने भारत (Bharat) में होने वाली आईपीएल टूर्नामेंट (IPL Tournament) में भी अंपायरिंग की थी, लेकिन 2013 में स्पॉट फिक्सिंग में नाम आने के बाद उनका करियर लगभग समाप्त हो गया।
जूतों की दुकान पर बीता अंतिम समय: आईसीसी (ICC) द्वारा उनकी अंपायरिंग पर बैन लगने के बाद असद रऊफ पिछले कुछ वर्षों से लाहौर में एक दुकान चलाकर अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे। उनकी जूतों और कपड़ों की दुकान थी। इस दुकान में एक पत्रकार ने उनका इंटरव्यू किया था जो बाद में वायरल हो गया था। पाकिस्तान के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Wicket-keeper batsman Kamran Akmal) ने राव के निधन पर ट्वीट करते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की है।