ताज़ा खबर

परिवहन निगम को मिलीं 150 बसें, योगी ने कहा- बुजुर्ग महिलाओं को जल्द मिलेगी निशुल्क यात्रा की सुविधा  

लखनऊ (the live ink desk). मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास से 150 नई बसों को हरी झंडी दिखाई। बीएस-6 इंजन वाली यह बसें पर्यावरण के अनुकूल हैं। बसों को हरी झंडी दिखाने के उपरांत योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बसों के इस बेड़े से प्रदेश के सभी जनपदों को दो-दो बसें दी गई हैं।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रक्षाबंधन के मौके पर राखी बांधने के लिए बहन-बेटियों को दो दिन की निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा जल्द ही प्रदेश की बुजुर्ग महिलाओं (60 वर्ष से ऊपर) को जल्द ही निशुल्क आवागमन की सुविधा प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः लेटेस्ट न्यूज रक्षाबंधनः उत्तर प्रदेश परिवहन निगम कराएगा 48 घंटे की निशुल्क यात्रा

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनपदस्तरीय बस अड्डों को उच्चस्तरीय सुविधायुक्त बनाया जा रहा है। जहां पर यात्रियों को सभी जरूरी सुविधाएं सुलभ होंगी।  कहा कि गैर प्रांतों से उत्तर प्रदेश आने वालों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलनी चाहिए। अगर भारत के एयरपोर्ट वर्ल्ड क्लास बन सकते हैं, तो हम बस स्टेशन को बेहतर क्यों नहीं बना सकते।

यह भी पढ़ेंः लेटेस्ट न्यूज रक्षाबंधनः सुखकारी होता है स्वर्ग लोक का भद्रा

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना काल में उत्तर प्रदेश में कुल 23 हजार मौतें हुई थीं, जबकि सड़क दुर्घटना में ही प्रदेशभर में 20 हजार मौतें प्रतिवर्ष हो जाती हैं। यह चिंताजनक स्थिति है। हमें इन हादसों पर लगाम लगाने की जरूरत है। बसों को रवाना करने के दौरान योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़, झांसी और बरेली के ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड टेस्टिंग इंस्टीट्यूट,  बरेली में ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक,  सारथी हॉल फिरोजाबाद और सात बस अड्डों का लोकार्पण किया। इसके अलावा दो बस अड्डों का शिलान्यास भी किया।

परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने कहा कि अब प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया को पूरी तरह से आनलाइन कर दिया गया है। लाइसेंस बनवाने के लिए अब लोगों को बार-बार आरटीओ कार्यालय का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button